हमीरपुर. सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। आये दिन कहीं न कहीं किसी महिला, किशोरी या बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। यहां तीन दरिदों ने एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उससे गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
हमीरपुर के बिवार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ खेत पर घास काटने गई थी। वहां पहले से ही घात लगाये बैठे तीन लड़कों ने उसे दबोच लिया और उसे जबरन उसे एक कमरे में उठा लाये। भाई ने विरोध किया तो उसे भी जबरन दूसरे कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने लड़की को कमरे में बंधक बनाकर घंटों तक उससे बलात्कार किया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन
दरिदों के चंगुल से जैसे-तैसे छूटकर पीड़िता घर पहुंची और रो-रोकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। बेटी की हकीकत सुन परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वह उसे लेकर बिवार थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। तहरीर के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिये हमीरपुर सदर अस्पताल भेजा।