
मामला जिले के राठ कोतवाली कस्बे का है। यहां एक युवती के मोबाइल पर 4 माह पहले रॉन्ग नंबर से माधव सिंह का फोन आया था। फोन पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे।
अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल
इसके बाद एक दिन माधव के घर में कोई नहीं था। उसने युवती को अपने घर बुला लिया। आरोप लगाया कि मौका देखकर प्रेमी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने बताया कि माधव ने कुछ ऐसी डिमांड रखी, जिसे उसने पूरा करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
इसके बाद पीड़िता ने राठ कोतवाली में तहरीर दी। उसने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का मामला दर्ज कराया। राठ कोतवाली प्रभारी राजेश कमल ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
Updated on:
07 Nov 2022 09:53 am
Published on:
07 Nov 2022 09:49 am

बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
