हमीरपुर

सिपाही का दर्दभरा पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लिखा – पांच बार पेशी के बाद भी नहीं मिली छुट्टी

Hamirpur News: सोशल मीडिया पर हमीरपुर के एक सिपाह का दर्जभरा पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
May 26, 2023
CO अरुण श्रीवास्तव

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलें में तैनात एक सिपाही के सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उसने छुट्टी नहीं मिलने पर अफसरों तक अपनी बात पहुंचाई है। सिपाही मदन वर्मा ने ट्विटर पर जीवन राम नाम के अकाउंट से एक पोस्ट लिखा था जिसमें उसने बताया था कि उसे पांच बार पेशी पर बुलाया गया बावजूद इसके उसको छुट्टी नहीं मिली। उसने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कार खास को छुट्टी, मुंशी को छुट्टी लेकिन बीट सिपाही को छुट्टी क्यों नहीं?

DGP UP को टैग कर लिखा पोस्ट
उसने ट्वीट में लिखा, "मैं सिपाही केवल तकलीफों में याद आता हूं, दंगों में दिखता हूं, चुनावों में रहता हूं, त्योहारों पर नजर आता हूं लेकिन होली पर छुट्टी नहीं और दिवाली पर छुट्टी को तरसता हूं। एक्सीडेंट होने पर पोस्टमार्टम मैं ही कराता हूं. ड्यूटी ईमानदारी से करता हूं। थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर में तैनात हूं. छुट्टी की जरूरत है।" मनोज वर्मा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद आला अधिकारी हरकत में आए।

पोस्ट वायरल होने के बाद छुट्टी हुई मंजूर
आपको बता दें कि पोस्ट वायरल होने के बाद सिपाही की छुट्टी स्वीकार कर ली गई है। कांस्टेबल ने बताया कि 4 मई को थाना इंचार्ज राम आसरे सरोज के सामने पेशी हुई थी। मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर 7 मई से अवकाश की मांग कर रहा हूं, लेकिन स्वीकार नहीं हुई। 2 हफ्ते बाद दोबारा इंचार्ज के सामने पेश होने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जबकि अन्य साथियों को अवकाश मिल गया। परेशानी की हालत में मैंने हमीरपुर पुलिस को ट्विटर पर पोस्ट किया था। उसके बाद पीआरओ से फोन पर बात हुई और मुझे अवकाश दे दिया गया, लेकिन मेरा कार्ड थाना प्रभारी ने जमा करा लिया है।

Updated on:
26 May 2023 06:30 pm
Published on:
26 May 2023 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर