30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट प्लेस के तौर पर तैयार होगा हमीरपुर का मौदहा बांध, करोड़ों की योजना से बदलेगी सूरत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौजूद एकलौता मौदहा बांध अब एक टूरिस्ट प्लेस के तौर में बदलने वाला है। कई साल पुराने इस मौदहा बांध की रूप-रेखा बदलने के लिए योगी सरकार ने 15 करोड़ रूपए की परियोजना तैयार की है।

2 min read
Google source verification
maudaha_bandh.jpg

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौजूद एकलौता मौदहा बांध अब एक टूरिस्ट प्लेस के तौर में बदलने वाला है। कई साल पुराने इस मौदहा बांध की रूप-रेखा बदलने के लिए योगी सरकार ने 15 करोड़ रूपए की परियोजना तैयार की है। इस स्पेशल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत मौदहा बांध पर म्यूजिकल फाउंटेन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैफेटेरिया, मोटेल, मोटर बोट, लाइटिंगजैसी तमाम सुविधाएं यहां आने वाले टूरिस्ट्स को दी जाएंगी।

maudaha_bandh_2.jpg

जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही मौदहा बांध पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा। जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि मौदहा बांध बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण यहां आने में पर्यटकों को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

maudaha_bandh_1.jpg

विरमा नदी पर बना है बांध हमीरपुर की राठ तहसील में स्थित मौदहा बांध विरमा नदी पर बना हुआ है। ये बांध लंबाई में 3.75 किलोमीटर है। रोचक बात यह है कि इस बांध के बीच एक द्वीप यानी आइलैंड भी है। इस स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बांध के बीच में पड़ने वाले आइलैंड में खास आकार के कोटजेस बनाकर उसमें लैंड स्केपस तैयार होंगे।