थक हार कर गरीब पति ने अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल के फर्श पर लिटा दिया। सुबह के 11 बज रहे थे, लेकिन इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक की कुर्सी खाली पड़ी थी। जबकि योगी सरकार ने डॉक्टरों को समय से पहुंचने का निर्देश दे रखा है। इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क किया गया तो वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। हालांकि, मीडिया की दखल के बाद इमरजेंसी में डॉक्टर भी आए और फर्श पर तड़प रही महिला को भर्ती भी कराया।