वीडियो: यूपी का एक ऐसा गांव जहां महिलाओं की होती है स्पेशल होली
यूपी के हमीरपुर जिले का एक गांव है कुंडौरा, जहां होली के एक दिन बाद की होली सिर्फ महिलाओं की होली होती है। गांव के पुरुषों को एक दिन के लिए अपने घरों में कैद रहना पड़ता है। अगर एक भी पुरुष होली में बाहर दिख भी जाता है, तो उसे महिलाओं खूब डंडे मारती हैं और किसी-किसी को तो जुर्माना भी देना पड़ जाता है।