
electricity poll in field
हनुमानगढ़.
कई तरह के शुल्क वसूलने के बावजूद भी जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लगातार दरकिनार कर रहा है। कुछ जगह तो हालात ऐसे हैं कि डिस्कॉम टेलीफोन वाले खंभे के सहारे हाइटेंशन लाइनों से बिजली सप्लाई कर रहा है। यानी बीएसएनएल के पोल पर कई जगह क्षेत्र का बिजली तंत्र टिका हुआ है। चक ज्वाला सिंह वाला स्थित 48 एनजीसी स्थित खेत की स्थिति तो यह है कि यहां पांच छह पोल ऐसे हैं जो काफी टेढ़े हो चुके हैं। इन टेढ़े-मेढ़े बिजली पोल से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
उधर गेहूं का सीजन होने से आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इसके बाबजूद डिस्कॉम बेपरवाह बना हुआ है। ऊपर से इन विद्युत पोल पर 11 हजार की लाइनें गुजर रही है। अगर तार टूट जाए तो बड़ा हादसा तय है। हैरानी की बात यह है कि यह समस्या पिछले चार सालों से बनी है। संबंधित खेत मालिकों व आसपास के किसानों ने इस संबंध में डिस्कॉम के आलाअधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया। मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
खास बात यह है कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी डिस्कॉम अधिकारियों सेे पोल सही करवाने की गुहार लगा चुके हंै। मगर अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। खेत मालिक नंदसिंह के खेत में बिजली के पोल टेढ़े है, जो गिरने की कगार पर है। किसान ने बताया कि चार साल पहले आए तेज अंधड़ से पोल टेढ़े हो चुके थे। इसके बाद डिस्कॉम ने इन्हें सही नहीं किए। हालांकि किसान ने ट्रेक्टर ट्रॉली सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने की भी बात डिस्कॉम को कही थी।
नियम विरुद्ध टेलीफोन खंभा
डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार अगर बिजली पोल टेढ़े हंै, तो उन्हें बदलना चाहिए। जबकि नियमानुसार टेलीफोन के खंभे के ऊपर हाईटेंशन लाइन नहीं निकाल सकते। यह नियम विरूद्ध है।
Published on:
22 Apr 2018 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
