
जिले में कोरोना वायरस के 116 जने और आए पॉजिटिव
जिले में कोरोना वायरस के 116 जने और आए पॉजिटिव
- 116 में 67 रोगियों की उम्र तीस वर्ष से कम, तीन वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- सांस की तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में 15 वर्षीय बच्ची भर्ती
हनुमानगढ़. जिले में कोरोना वायरस वायरस के 116 नए रोगी सामने आए हैं। जिले में कोराना वायरस के रोगियों का आंकड़ा 250 तक पहुंच गया है। ये हालात गत सात दिन में हुए हैं। हैरत की बात है कि इनमें से 248 एक्टिव केस हैं। 116 जनों में पॉजिटिव आए रोगियों में से 67 रोगी ऐसे हैं जिनकी उम्र 3 वर्ष से लेकर तीस वर्ष तक है। 13 पॉजिटिव रोगी जिला जेल के कैदी हैं। वहीं 35 रोगी हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन के हैं। जबकि तीन रोगी नई आबादी गली नंबर एक, तीन व सात का निवासी है। इधर, जिला अस्पताल में सांस की तकलीफ होने पर 15 वर्षीय बच्ची भर्ती है। बच्ची को कंंस्ट्रेटर पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि देर शाम को ऑक्सीजन लेवल ठीक हो गया था।
जिले में कोरोना वायरस के 116 जने और आए पॉजिटिव
- 116 में 67 रोगियों की उम्र तीस वर्ष से कम, तीन वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- सांस की तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में 15 वर्षीय बच्ची भर्ती
हनुमानगढ़. जिले में कोरोना वायरस वायरस के 116 नए रोगी सामने आए हैं। जिले में कोराना वायरस के रोगियों का आंकड़ा 250 तक पहुंच गया है। ये हालात गत सात दिन में हुए हैं। हैरत की बात है कि इनमें से 248 एक्टिव केस हैं। 116 जनों में पॉजिटिव आए रोगियों में से 67 रोगी ऐसे हैं जिनकी उम्र 3 वर्ष से लेकर तीस वर्ष तक है। 13 पॉजिटिव रोगी जिला जेल के कैदी हैं। वहीं 35 रोगी हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन के हैं। जबकि तीन रोगी नई आबादी गली नंबर एक, तीन व सात का निवासी है। इधर, जिला अस्पताल में सांस की तकलीफ होने पर 15 वर्षीय बच्ची भर्ती है। बच्ची को कंंस्ट्रेटर पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि देर शाम को ऑक्सीजन लेवल ठीक हो गया था।
Published on:
11 Jan 2022 09:13 pm

बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
