
हनुमानगढ़। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलगाड़ी पर चढकऱ सेल्फी लेने के चक्कर में 17 वर्षीय किशोर झुलस गया। उसे आसपास के लोगों तथा रेलवे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ललित कुमार (17) पुत्र अजय कुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड 12, गांधीनगर, हनुमानगढ़ जंक्शन रविवार को घर के पास ही स्थित जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचा। सेल्फी लेने तथा रील बनाने के लिए वहां खड़ी रेलगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। जब उसने सेल्फी लेने के दौरान मोबाइल हाथ में लेकर उसे ऊंचा किया तो बिजली की तार से छू गया। करंट लगने से किशोर झुलस कर रेलगाड़ी के ऊपर ही गिर गया।
मौके पर मौजूद परिचितों तथा रेलवे पुलिस ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसको बीकानेर ले गए।
Published on:
26 Jun 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
