6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी लेना और रील बनाना पड़ा महंगा, 17 साल के बच्चे की हालत गंभीर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलगाड़ी पर चढकऱ सेल्फी लेने के चक्कर में 17 वर्षीय किशोर झुलस गया।

less than 1 minute read
Google source verification
condition_of_17-year-old_child_is_critical.jpg

हनुमानगढ़। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलगाड़ी पर चढकऱ सेल्फी लेने के चक्कर में 17 वर्षीय किशोर झुलस गया। उसे आसपास के लोगों तथा रेलवे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: 9 महीने के मासूम बच्चे समेत कुएं में गिरी मां, दोनों की मौत

जानकारी के अनुसार ललित कुमार (17) पुत्र अजय कुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड 12, गांधीनगर, हनुमानगढ़ जंक्शन रविवार को घर के पास ही स्थित जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचा। सेल्फी लेने तथा रील बनाने के लिए वहां खड़ी रेलगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। जब उसने सेल्फी लेने के दौरान मोबाइल हाथ में लेकर उसे ऊंचा किया तो बिजली की तार से छू गया। करंट लगने से किशोर झुलस कर रेलगाड़ी के ऊपर ही गिर गया।


यह भी पढ़ें : Rajasthan में 15 साल के बच्चे ने लिखी सरपंच को चिठ्टी, DM-SDM और तहसीलदार से की ये मांग

मौके पर मौजूद परिचितों तथा रेलवे पुलिस ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसको बीकानेर ले गए।