27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

रितिक बॉक्सर के प्रदेश में 40 और हनुमानगढ़ में करीब 10 गुर्गे, तलाश में जुटी कई टीम

हनुमानगढ़. मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के धंधे को चलाने के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने प्रदेश में करीब 40 गुर्गे पाल रखे हैं।

Google source verification

रितिक बॉक्सर के प्रदेश में 40 और हनुमानगढ़ में करीब 10 गुर्गे, तलाश में जुटी कई टीम
– गैंगस्टर रितिक बॉक्सर का दूसरी बार बढ़वाया रिमांड
– गुर्गों को दिया जाता था रैकी, धमकी, फायरिंग का टास्क
हनुमानगढ़. मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के धंधे को चलाने के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने प्रदेश में करीब 40 गुर्गे पाल रखे हैं। इनमें से तकरीबन 10 गुर्गे हनुमानगढ़ जिले के हैं, जिनमें से कई जनों को पुलिस दबोच लिया है। जबकि शेष की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस की टीम जुटी हुई है। एएसपी जस्साराम बोस तथा डीएसपी रमेशचंद्र माचरा ने सोमवार को जंक्शन थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
एएसपी बोस ने बताया कि हार्डकोर बदमाश रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर (22) पुत्र किशनचन्द सिंधी निवासी मकान नंबर 12/178 मालवीय नगर, पीएस जवाहर सर्किल जयपुर से पूछताछ में उसके गुर्गों के संबंध में उक्त जानकारी मिली है। गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड और बढ़वाया है। गैंगस्टर से मिली जानकारी की पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी हुई है। एएसपी ने बताया कि गैंगस्टर के गुर्गे उसके लिए रैकी तथा निर्देश मिलने पर फायरिंग का काम करते थे। इसके अलावा फिरौती मांगने के लिए टारगेट तय करने में भी मदद करते तथा संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन नम्बर भी गैंगस्टर को मुहैया करवाते।
एएसपी ने बताया कि शेष लोकल गुर्गांे की क्षेत्र में हुई वारदातों में संलिप्तता की जानकारी आगामी जांच में मिल सकेगी। रितिक बॉक्सर से भी हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आरपीएस जयपाल सिंह, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा आदि भी मौजूद रहे।
चार टीम गठित, दो पकड़े
एएसपी जस्साराम बोस ने बताया कि गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के स्थानीय गुर्गांे की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार स्पेशल टीम गठित की गई हैं। जल्दी ही गुर्गांे की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ की जाएगी। एक गुर्गे मणीशंकर उर्फ मणिया उर्फ मणीसिंह (46) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव सतीपुरा को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। वहीं संगरिया के गांव भगतपुरा निवासी नरेश पोटलिया पुत्र महेन्द्र सिंह की भी पहचान कर उसका रितिक बॉक्सर से आमना-सामना कराया जा चुका है। नरेश पोटलिया को रितिक बॉक्सर ने पंजाब के सीतो गांव में एक बाइक तथा 15-20 कारतूस दिलवाए थे। इनका उपयोग उसको जयपुर में जी क्लब में फायरिंग करने में करना था। मगर रास्ते में सरदारशहर पुलिस की नाकाबंदी से घबरा कर उसने बाइक व कारतूस वहीं लावारिस अवस्था में छोड़ दिए थे। बाद में सरदारशहर पुलिस ने बाइक व कारतूस जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह सूचना सरदारशहर पुलिस को दी गई। सरदारशहर पुलिस ने नरेश पोटलिया को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
कई और में भी होगी गिरफ्तारी
अभी जंक्शन पुलिस ने रितिक बॉक्सर को भाजपा पार्षद राजेन्द्र चौधरी व गुरदीपसिंह बराड़ से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमांड पर ले रखा है। इस संबंध में 27 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था। जबकि 10 दिसम्बर 2022 को जंक्शन में व्यापारी की दुकान पर दो करोड़ की फिरौती की मांग कर अंधाधुंध फायरिंग करने, 25 जनवरी 2023 को डबलीराठान के आढ़त व्यापारी से 60 साल लाख की फिरौती मांगने तथा 27 जनवरी 2023 को टाउन निवासी चिकित्सक से फिरौती मांगने को लेकर टाउन थाने में दर्ज मामले में भी संबंधित थाना पुलिस जल्दी ही रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। इन मामलों में कई गुर्गों व सहयोगियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।