26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन रक्षक बनने को पहली पारी में 46.23 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों में खूब उत्साह रहा। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 47 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन बारह नवम्बर को पहली पारी के लिए 12917 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।  

less than 1 minute read
Google source verification
वन रक्षक बनने को पहली पारी में 46.23 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

वन रक्षक बनने को पहली पारी में 46.23 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

वन रक्षक बनने को पहली पारी में 46.23 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान
-वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिले को 56541 अभ्यर्थी आवंटित

नकल की रोकथाम को लेकर गठित सात फ्लाइंग टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

बारह नवम्बर को पहली पारी के लिए 12917 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 5972 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी
हनुमानगढ़. जिले में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों में खूब उत्साह रहा। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 47 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन बारह नवम्बर को पहली पारी के लिए 12917 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5972 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। पहली पारी में उपस्थिति का प्रतिशत 46.23 रहा। चारों पारियों के लिए 56541 अभ्यर्थी हनुमानगढ़ जिले को आवंटित किए गए हैं। केंद्राधीक्षकों ने परीक्षा के दौरान निगरानी बनाए रखी। नकल की रोकथाम को लेकर गठित सात फ्लाइंग टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। ड्रेस कोड की पालना भी सख्ताई से की गई। सुरक्षा दृष्टि से हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। जिला मुख्यालय पर सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बेबी हेप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज का होना बताया जा रहा है। कॉलेज के चैयरमेन आशीष विजय के अनुसार कॉलेज में हर पारी के लिए 1176 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। संभवतया जिला मुख्यालय पर यह केंद्र सबसे बड़ा है। इससे पहले परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खूब उत्साह नजर आया। निर्धारित समय से पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के आसपास पहुंच गए। निर्धारित समय पर पहुंचकर सभी ने परीक्षा दी। नकल रोकथाम को लेकर गठित टीम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं जांची।