
जल संसाधन विभाग के 56 अभियंताओं को मिली पदोन्नति
जल संसाधन विभाग के 56 अभियंताओं को मिली पदोन्नति
-शिवचरण रैगर एक्सईएन से एसई तथा सहीराम यादव एईएन से एक्सईएन बने
-पदोन्नति मिलने पर कार्यालय में खुशी का माहौल रहा
हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने प्रदेश में जल संसाधन विभाग में कार्यरत कई अभियंताओं को पदोन्नति दी है। इसमें २२ अधिशाषी अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता पद तथा ३४ सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नति दी गई है। हनुमानगढ़ कार्यालय में कार्यरत शिवचरण रैगर को अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता तथा सहायक अभियंता सहीराम यादव को अधिशाषी अभियंता पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति मिलने पर कार्यालय में खुशी का माहौल रहा। स्टॉफ ने पदोन्नति पाने वाल अभियंताओं को मिठाईयां खिलाई। राजस्थान अभियांत्रिकी सेवा एवं अनुसंधान अधिकारी सिंचाई शाखा नियम १९५४ के अंतर्गत विभागीय पदोन्नति समिति की हुई बैठक में उक्त अभियंताओं को पदोन्नति देने की अनुसंशा की गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने पदोन्नति की फाइल पर मोहर लगाते हुए सूची जारी की है।
Published on:
23 Nov 2021 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
