27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों व सैनिक बच्चों में उत्साह का माहौल

- चक 18 एसपीडी के सैनिक स्कूल को सेना का टेंक गिफ्ट

2 min read
Google source verification
army tank gift to Oasis International Soldier School

PM Modi gift for Army navy on November 9 in Nashik

पीलीबंगा. चक 18 एसपीडी के ओएसिस इंटरनैशनल सैनिक स्कूल को रक्षा मंत्रालय की ओर से टेंक टीके-55 उपहारस्वरूप दिया गया है। सैनिक स्कूल के संचालक हास्य कलाकार ख्यालीय सहारण ने बताया कि शाला में निदेशक पद पर कार्यरत कर्नलवीर सिंह तथा शाला प्रबंधन ने वर्ष 2012 में शाला के लिए सेना की ओर से टेंक प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रेषित किया। ख्याली ने बताया कि चार वर्ष की कड़ी मेहनत व प्रयास के बाद भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने टीके- 55 टेंक इस शाला को उपहारस्वरूप प्रदान किया।

Video Modi Government: उपलब्धियां गिनाने बैठे, सवालों पर हुए मौन

उन्होंने बताया कि टीके- 55 टेंक सन् 1957 में भारत की सेना को मिला था जिससे सेना नेे सन् 1965 व 1971 में लड़ाई लड़ी थी तथा उसके बाद सन् 1990 में इसे रिटायर कर दिया गया। यही टेंक अब ओएसिस सैनिक स्कूल की शोभा बढाएगा। ख्याली ने बताया कि चक 18 एसपीडी में अपने दादा के नाम चौ रावताराम चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से वर्ष 2009 में सैनिक स्कूल की शुरूआत की।

Video: ‘रतजगा’ कर रहे फिर भी नहीं मिल रहा पानी...

ख्याली ने बताया कि उन्हे इस बात की खुशी है कि उनका बचपन इसी गांव में बीता चूंकि उनका गांव फौज की ट्रेनिंग के लिए मशहूर है तथा बचपन में यहां आने वाले फौजियों के साथ बैठकर टेंक में सफर किया तब से मन में था कि काश हमारा खुद का टेंक हो। ख्याली ने भारत सरकार का इसके लिए आभार प्रकट किया कि सरकार ने उनके सपने को साकार किया तथा शाला को टीके-55 टेंक भेंट कर अनुगृहीत किया।

मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे करने पर मीडिया से मुखातिब हुए जिलाध्यक्ष

बच्चें होंगे प्रेरित
ख्याली सहारण ने बताया कि यह टेंक सैनिक स्कूल के बच्चों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा तथा आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने बताया कि टेंक का प्रदर्शन 1 जुलाई से होगा जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।

सुदृढ सेवाएं देने का होगा प्रयास: जैन