
ढाणी में सो रहे परिवार पर हमला, एक की हत्या, दो गंभीर घायल
ढाणी में सो रहे परिवार पर हमला, एक की हत्या, दो गंभीर घायल
- रावतसर तहसील के गांव बुधवालिया के पास ढाणी में वारदात
- प्रौढ़ की मौत, मृतक की पत्नी व पुत्र गंभीर घायल
हनुमानगढ़. जिले की रावतसर तहसील के गांव बुधवालिया के पास घर में सो रहे परिवार पर रविवार रात कई जनों ने धारदार हथियारों, लाठियों आदि से हमला कर दिया। इसमें एक जने की मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो जने गंभीर घायल हो गए। उनको पहले रावतसर सीएचसी ले जाया गया। वहां हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वारदात की सूचना मिलने पर सोमवार तड़के रावतसर डीएसपी रणवीर मीणा एवं थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना स्थल की पड़ताल की। मामले की गहन जांच-पड़ताल के लिए श्रीगंगानगर से डॉग स्कवॉयड को भी बुलाया गया। सोमवार दोपहर तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुधवालिया के पास ढाणी में रहने वाले रामप्रताप कासनिया (58) पुत्र गुमानाराम कासनिया, उसकी पत्नी चंद्रकला एवं पुत्र रामेश्वरलाल रविवार रात भोजन कर सो गए। देर रात उन पर सोते हुए हमला किया गया। हमले में रामप्रताप कासनिया की मौत हो गई। जबकि चंद्रकला एवं रामेश्वर गंभीर घायल हो गए। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
Published on:
05 Jul 2021 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
