
राज्य में भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के पश्चात हुए पहले प्रशासनिक फेरबदल में हनुमानगढ़ जिले का प्रशासनिक चेहरा बदल गया है। देर रात्रि जारी तबादला सूची में जिला कलेक्टर सहित जिले के दोनों अतिरिक्त जिला कलक्टरों का तबादला हो गया है। इसके अलावा जिले के संगरिया, नोहर व भादरा के उपखंड अधिकारी भी बदल गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजीव पचार भी हाल ही में पदोन्नति हुए हैं। ऐसे में जल्द ही नए पुलिस अधीक्षक भी जिले को मिलने वाले हैं। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मोगा का भी स्थानान्तरण हो चुका है। हनुमानगढ़ में नए जिला कलक्टर आईएएस कानाराम को लगाया गया है। वह वर्तमान में बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक हैं। जिला कलक्टर रुक्मणि रियाल का स्थानान्तरण यहां से जयपुर में नगर निगम आयुक्त पद पर हुआ है। रियार अक्टूबर 2022 में जिला कलक्टर नियुक्त हुई थी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण भी हुए हैं। जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव को बीकानेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर लगाया गया है और उनके स्थान पर यहां डॉ. दिनेश राय को अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) नियुक्त किया गया है।
डॉ. दिनेश बांसवाड़ा से अतिरिक्त जिला कलक्टर पद से ट्रांसफर हो कर आए हैं। नोहर की एडीएम चंचल वर्मा का भी स्थानान्तरण हो गया है। उन्हें जयपुर में आयुर्वेद विभाग में लगाया गया है। नोहर में गोपाल लाल स्वर्णकार को एडीएम नियुक्त किए गए हैं। उनका स्थानांतरण जैसलमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद से नोहर हुआ है। संगरिया में राकेश कुमार मीना द्वितीय को एसडीएम लगाया गया है। संगरिया एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल को प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में एसडीएम लगाया गया है।
सिरोही जिले के रेवदर के एसडीएम दूदाराम को भादरा में उपखंड़ अधिकारी लगाया गया है। भादरा की एसडीएम शकुंतला पचार का तबादला पाली के सोजत एसडीएम पद पर हुआ है। नागौर जिले के डेगाना में उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल को नोहर में उपखंड अधिकारी लगाया गया है और नोहर से सत्यनारायण सुथार को खेरथल-तिजारा में एसडीएम लगाया गया है।
पाली जिले के मूल निवासी हैं नए कलक्टर
हनुमानगढ़ के नए जिला कलक्टर कानाराम 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह आईएएस बनने से पहले ग्राम सेवक और शिक्षक रहे हैं। वह मूलत: पाली जिले के सोजत क्षेत्र के गांव सिसरवादा के रहने वाले हैं। वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक से यहां स्थानान्तरित हो कर आए हैं और पूर्व में वह राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं।
Published on:
07 Jan 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
