
भाविप ने लगाया रक्तदान शिविर, 62 यूनिट रक्त संग्रह
हनुमानगढ़. भारत विकास परिषद शाखा पीलीबंगा की ओर से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान भटनेर ब्लड बैंक हनुमानगढ़ की टीम की ओर से कुल 62 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इससे पहले परिषद के पूर्व प्रांतीय महासचिव पारस गर्ग, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री संजय जिंदल, रामस्वरूप लीला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, गोशाला अध्यक्ष संजय मांझू आदि ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में परिषद पदाधिकारियों सदस्यों के अलावा अन्य नागरिकों ने रक्तदान किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान संजय जिंदल ने नव मनोनीत परिषद अध्यक्ष नारायण दास बंसल, सचिव हेमंत मील व वित्त सचिव राकेश सिंगला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवा कर दायित्व ग्रहण करवाया। इस अवसर पर परिषद संरक्षक डॉ इंद्रजीत आहूजा, एडवोकेट कृष्ण लाल जिंदल, शाखा सदस्य सुशील गुप्ता, उग्रसेन जाखड़, पुरुषोत्तम सिंगला, बजरंग अग्रवाल, लालचंद बंसल, राजेंद्र शर्मा, भैरू राजपुरोहित, दलीप धाम,ू मांगीलाल बिश्नोई, केसी अग्रवाल, सुरेश जिंदल, सुखदेव माली आदि उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष नारायण दास बंसल, कार्यक्रम प्रभारी वेदप्रकाश पटीर व गोपीराम चाहर ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।(पसं.)
रक्तदान शिविर आयोजित
टिब्बी. क्षेत्र के गांव मिर्जावाली मेर में रविवार को समाजसेवी रायसिंह सहारण की स्मृति में गांव के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रवि सहारण ने बताया कि रक्तदान शिविर में राजकीय जिला अस्पताल हनुमानगढ़ की रक्तदान टीम ने रक्त सग्रंह किया। शिविर में ग्रामीणों ने समाजसेवी रायसिंह सहारण को श्रद्धांजलि देते हुए लगभग 101 यूनिट रक्तदान किया। सरपंच दर्शना सहारण ने इस पुनित कार्य पर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ. अभिषेक ढाका, बलविन्द्र सिंह, पवन कुमार, राजेश शर्मा आदि ने सहयोग किया।
Published on:
02 Apr 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
