23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहरों की क्षमता बढ़ी मगर कच्चे खाले होने से किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर जंक्शन के सिद्धमुख हॉल में जायका की बैठक हुई। इसमें बीके अध्यक्षों सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
नहरों की क्षमता बढ़ी मगर कच्चे खाले होने से किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

नहरों की क्षमता बढ़ी मगर कच्चे खाले होने से किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

नहरों की क्षमता बढ़ी मगर कच्चे खाले होने से किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
-जायका की बैठक में बीके अध्यक्षों ने रखी समस्याएं
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर जंक्शन के सिद्धमुख हॉल में मंगलवार को जायका की बैठक हुई। इसमें बीके अध्यक्षों सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। डिग्गियों व पाइप लाइन पर सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वितरिका चैयरमैन विनोद कड़वासरा में विभाग से किसानों को लोकल फैक्ट्री में बनने वाली पाइप किसानों को उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण तो होगा साथ ही पाइप भी कम दरों पर उपलब्ध होगी। हरदीप सिंह ने बताया कि जायका ने नहरों को पक्का करने के लिए अनुदान अनुमत किया था, उसी की तर्ज पर खालों को भी उक्त प्रोजेक्ट में लेकर पक्का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नहरों में पानी की कैपिसिटी 2.40 से बढ़ाकर तीन क्यूसेक प्रति एकड़ कर दी गई है परन्तु वास्तव में कच्चे खाले होने के कारण किसानों को पूरे पानी का लाभ नहीं मिल रहा। बलराज सिंह ने बताया कि नहरों में ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण होने के बाद कचरा छोड़ दिया जाता है। इसकी विभाग द्वारा साफ सफाई करवाकर अध्यक्षों के सुपुर्द की जाए। इस मौके पर महेन्द्र प्रताप सिंह ढिल्लो, कृष्ण भांभू नगराना, विनोद भांभू, कुलदीप कड़वासरा, दीपक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।