23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

किसानों की जमा पूंजी की लूट में खुल रही घोटाले की परतें

किसानों की जमा पूंजी की लूट की परतें खुल रही है। करोड़ों रुपए के गबन के आरोपी बैंक के पूर्व निलंबित प्रबंधक को लाभ पहुंचाने के प्रयास का आरोप लगाया है।

Google source verification

किसानों की जमा पूंजी की लूट में खुल रही घोटाले की परतें
– चौहिलांवाली पीएनबी शाखा में हुए घोटाले को लेकर अब मौजूदा शाखा प्रबंधक पर मामला दर्ज
– करोड़ों रुपए के गबन के आरोपी बैंक के पूर्व निलंबित प्रबंधक को लाभ पहुंचाने के प्रयास का आरोप
– पीएनबी शाखा चौहिलांवाली में किसानों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का प्रकरण
हनुमानगढ़. किसानों के खातों को अपडेट करने सहित अन्य बहाने कर उनको करोड़ों रुपए की चपत लगाने के बहुचर्चित मामले में पीएनबी चौहिलांवाली शाखा के निलम्बित मैनेजर अनुज कुमार तरड़ के खिलाफ एक और मुकदमा टाउन पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। परिवादी ने वर्तमान बैंक मैनेजर अनिल कुमार पर भी पूर्व मैनेजर अनुज तरड़ को फायदा पहुंचाने के प्रयास का आरोप लगाया है। रामकुमार (48) पुत्र भागीरथ जाट निवासी वार्ड 10, चक 6 बीएचएम तहसील पीलीबंगा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसने पंजाब नेशनल बैंक चौहिलांवाली ब्रांच में केसीसी खाता खुलवाया था। 12 मई 2022 तक उसके विरुद्ध 7 लाख 91 हजार 279 रुपए लोन खाते में थे। इस ऋण को लेकर उसके पास तत्कालीन बैंक मैनेजर अनुज तरड़ का फोन आया कि वह ऋण जमा करवा दे। खाते की लिमिट दो लाख रुपए बढ़ा देता हूं। वह उसी दिन बैंक गया तो मैनेजर अनुज तरड़ ने उससे दो लाख रुपए ले लिए और कहा कि बकाया रुपए उल्ट-पुल्ट कर देता हूं। यह कहकर फिर कहा कि उसने 5 लाख 92 हजार रुपए उल्ट-पुल्ट कर दिए व उसके दो लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद अनुज तरड़ ने कुछ कागज व फार्म पर हस्ताक्षर करवा लिए और कहा कि खाते की लिमिट 10 लाख रुपए कर दी है। बाद में उसे पता चला कि अनुज तरड़ करोड़ों रुपयों का घपला कर भाग गया है। बैंक जाकर अपने खाते से हुए लेन-देन का विवरण मांगा तो पता चला कि अनुज तरड़ ने उसके खाता से भी 10 लाख रुपए छलपूर्वक धोखाधड़ी कर निकाल लिए हैं। उसके बाद वह बैंक के चक्कर काटता रहा। 28 अक्टूबर 2022 को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से नोटिस भेजा गया कि उसके खाता में 12 मई को 5 लाख 92 हजार रुपए अनाधिकृत रूप से जमा हुए हैं। इसे वह बैंक में जमा करवा दे अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद जमीन बेचने का इकरारनामा करने के लिए उसे भूमि ऋण मुक्त के सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी। बैंक मैनेजर अनिल कुमार ने कहा कि वह एक बार 10 लाख 51 हजार रुपए जमा करवा दे। उसे ऋण मुक्त सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा और रुपए भी रिफंड कर देंगे। इस पर उसने विश्वास कर 18 अप्रेल 2023 को 10 लाख 51 हजार रुपए जमा करवा दिए। बाद में बैंक मैनेजर अनिल कुमार मुकर गया और सर्टिफिकेट नहीं दिया। साथ ही 5 लाख 92 हजार रुपए और जमा करवाने की बात कही। रामकुमार के अनुसार पूर्व बैंक मैनेजर अनुज तरड़ ने विड्रावल फार्म पर उसके हस्ताक्षरों की जगह षड्यंत्रपूर्वक किसी अन्य के हस्ताक्षर करवाकर गैर कानूनी गलत तरीके से उसके खाता से 10 लाख रुपए निकलवा कर अपने किसी काम में ले लिए। मौजूदा मैनेजर अनिल कुमार ने और रुपए जमा करवाने का कहकर नो ड्यूज प्रमाण पत्र नहीं दिया। जबकि अनुज तरड़ के कृत्य की समस्त जानकारी उसको थी। इस प्रकार उसने अनुज तरड़ को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक साल पहले खुला था घपला
अनुज तरड़ निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन के खिलाफ कई मुकदमे टाउन थाने में हैं। मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला पिछले साल जून माह में शुरू हुआ था। चौहिलांवाली पीएनबी शाखा में इस तरह से दर्जनों किसानों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायतें सामने आई थी। अक्रोशित ग्रामीणों ने बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर शाखा के बाहर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। बैंक की जांच में भी गड़बड़झाले की पुष्टि हुई थी। इस पर बैंक प्रबंधन ने बैंक शाखा अधिकारी अनुज कुमार तरड़ को निलम्बित कर दिया था। अनुज तरड़ को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है।