नोहर.
चेंजमेकर महाभियान के तहत गुरूवार को नेहरू नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अपने हक के लिए करें विचार सम्मान, सुरक्षा और अधिकार थीम पर आधी आबादी ने अपनी बेबाक राय देते हुए स्वच्छ राजनीति के लिए सुझाव दिए। इसमें नारी शक्ति ने सेवा के नाम पर वोट लेकर जनता के प्रतिनिधि बनने के बाद गायब हो जाने वाले नेताओं को इस बार सबक सिखाने का संकल्प लेते हुए स्वच्छ राजनीति का संकल्प लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं सक्रिय होंगी तो हिम्मत खुलेगी। भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद के वाद-विवाद से उपर उठकर जवाबदेह राजनीति करने की आवश्यकता जताई गई। कार्यक्रम में महिलाओं ने पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में कोताही पर आक्रोश जताते हुए एकजुटता के साथ आगे आने की बात कही। पत्रिका संवाददाता ने सभी को चेंजमेकर अभियान से जुडऩे की प्रक्रिया समझाई।
इस मौके पर सोना लाटा, उर्मिला भोजक, सुशीला कंवर, प्रेमलता सैनी, लक्ष्मी सोमानी, रोशनी छिंपा, उमा पुरोहित, तारादेवी शर्मा, अनिता शर्मा, कांता शर्मा, वीना देवी, गायत्री, पुष्पा देवी, कल्पना, पार्वती, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य योग प्रशिक्षक रतनलाल अरोड़ा, शिक्षाविद सुभाष सोनी, अरोड़वंश सभाध्यक्ष कबीर निमेश दाहुजा,चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष तिलोक बंसल ने विचार रखे।