13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्ट राजनीति को मिटाने के लिए महिलाएं आएं आगे

भ्रष्ट राजनीति को जड़ से नष्ट करने के लिए शिक्षित महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में आगे आना होगा तभी देश का विकास संभव है।

2 min read
Google source verification
changemaker meeting

changemaker meeting

पीलीबंगा.

भ्रष्ट राजनीति को जड़ से नष्ट करने के लिए शिक्षित महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में आगे आना होगा तभी देश का विकास संभव है। राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाअभियान के तहत स्वच्छ करें राजनीति विषय पर व्यापारमंडल सभागार में गुरूवार को हुई बैठक में पंचायत समिति पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजनीति स्वच्छ नहीं होने से प्रत्येक क्षेत्र में कथित भ्रष्टाचार का बोलबाला है। महंगाई से जनता त्रस्त है तथा बेरोजगारी के चलते युवा इधर उधर भटकने पर मजबूर हैं इसके लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए ताकि राजनीति का स्वरूप बदला जा सके।

जनवादी महिला समिति प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने कहा कि शिक्षित महिलाओं को चौका चूल्हा छोड़कर राजनीति में कदम बढाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना महिलाएं राजनीति में अपना सुदृढ कार्य प्रस्तुत करेगी उतना ही समाज व देश का स्वरूप निखरेगा। भाजपा महिला नगर मंडल अध्यक्ष बिंदु दुगड़ ने पत्रिका के चेंजमेकर्स महाभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सही समय पर उचित कदम उठाकर जनता को जागृत किया कि वे राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए अच्छे लोगों को सामने लाए ताकि समाज व देश का भला हो सके।

पूर्व पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने चेंजमेकर्स अभियान की प्रशंसा की तथा महिलाओं को पत्रिका के इस अभियान से प्रेरणा लेते हुए शिक्षित महिलाओं को राजनीति में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ओछी राजनीति ने देश की राजनीतिक व्यवस्था को बिगाड़ दिया। स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य सुशीला नाहटा ने कहा कि राजनीति गंदी नहीं है बल्कि राजनीति में प्रवेश करने वाले भ्रष्ट नेताओं ने राजनीति में छिछलापन ला दिया तथा इससे ही भ्रष्ट नेताओं की छवि धूमिल हो रही है।मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कुसुम मूंधड़ा ने राजनीति में स्वच्छता को लेकर उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलाई।

बैठक में मारवाड़ी युवा मंच नारी जागृति संस्था की निर्मला पेड़ीवाल, उमा राठी, प्रियंका कोठारी, अध्यापिका सुनीता बंसल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोनूरानी बंसल, निर्मला बंसल, अध्यापिका बिन्दररानी, व्याख्याता रीटा रानी, सोमादेवी, आशारानी, पूजा, जनवादी महिला समिति की कुलविन्द्रकौर, किरणदीपकौर, चित्रकला, अमृतपालकौर, शिबका, जनवादी महिला समिति तहसील अध्यक्ष सुखजीतकौर, वीएम पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका पूजा मिडढा, शालू अरोड़ा, सुनीता सारस्वत, भावना धींगड़ा आदि मौजूद थे। मंच संयोजन स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य सुशीला नाहटा ने किया।