टूटी सड़क का टोल वसूलने के विरोध में नागरिकों का धरना जारी
ग्रामीण बोले सड़क निर्माण पुन हो, तो वसूलने देंगे टोल
हनुमानगढ़. पिकअप व टैक्सी यूनियन सदस्यों ने क्षतिग्रस्त सूरतगढ़ फोरलेन का टोल वसूलने का विरोध जाहिर किया। इसके विरोध में यूनियन के सदस्य छह दिन से धरने पर बैठे हैं। लोगों ने कहा कि नियमानुसार यह टोल नाका कब का बंद हो जाना चाहिए था, परन्तु फिर भी आमजन टोल दे रहा है, जबकि टोल लेने के नाम पर सड़क तक नहीं है। टोल नाका के कर्मी व विभाग के कर्मचारी लोगों को लूटने में लगे हुए है। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक सड़क के नाम पर मात्र गड्ढ़े ही गड्ढ़े हैं। उन्होंने कहा इस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण गांव मक्कासर के 9 युवा अपनी जान गवा चुके हंै। सूरतगढ़ फोरलेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। उसके बाद भी वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है। जिसके विरोध में पांच दिन से पिकअप व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर टोल फ्री करवाया था। पिकअप चालक सुरेंद्र ने बताया कि डबलीराठान के बीच फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा पर नाजायज तरीके से टोल वसूला जा रहा है। टाटा एस व पिकअप चालकों से 310 रुपये वसूल रहे हैं। जो एक किलोमीटर के 6 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। जितना तेल खर्च नहीं होता उससे ज्यादा टोल देना पड़ता है। वह भी उस हालत में जब सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से वाहनों को नुकसान भी पहुंच रहा है। वाहन चालकों ने चेतावनी दी कि जबतक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक किसी से टोल नहीं वसूलने देंगे।
टूटी सड़क का टोल वसूलने के विरोध में नागरिकों का धरना जारी
ग्रामीण बोले सड़क निर्माण पुन हो, तो वसूलने देंगे टोल
हनुमानगढ़. पिकअप व टैक्सी यूनियन सदस्यों ने क्षतिग्रस्त सूरतगढ़ फोरलेन का टोल वसूलने का विरोध जाहिर किया। इसके विरोध में यूनियन के सदस्य छह दिन से धरने पर बैठे हैं। लोगों ने कहा कि नियमानुसार यह टोल नाका कब का बंद हो जाना चाहिए था, परन्तु फिर भी आमजन टोल दे रहा है, जबकि टोल लेने के नाम पर सड़क तक नहीं है। टोल नाका के कर्मी व विभाग के कर्मचारी लोगों को लूटने में लगे हुए है। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक सड़क के नाम पर मात्र गड्ढ़े ही गड्ढ़े हैं। उन्होंने कहा इस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण गांव मक्कासर के 9 युवा अपनी जान गवा चुके हंै। सूरतगढ़ फोरलेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। उसके बाद भी वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है। जिसके विरोध में पांच दिन से पिकअप व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर टोल फ्री करवाया था। पिकअप चालक सुरेंद्र ने बताया कि डबलीराठान के बीच फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा पर नाजायज तरीके से टोल वसूला जा रहा है। टाटा एस व पिकअप चालकों से 310 रुपये वसूल रहे हैं। जो एक किलोमीटर के 6 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। जितना तेल खर्च नहीं होता उससे ज्यादा टोल देना पड़ता है। वह भी उस हालत में जब सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से वाहनों को नुकसान भी पहुंच रहा है। वाहन चालकों ने चेतावनी दी कि जबतक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक किसी से टोल नहीं वसूलने देंगे।