
सरकार के भरोसे नहीं रहें, अपने हक की आवाज खुद बुलंद करें युवा, तभी आएगा बदलाव
हनुमानगढ़. शहीद उधमसिंह के बलिदास दिवस पर बुधवार को टाउन में भद्रकाली रोड स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद स्मारक में स्थापित ई-लाइब्रेरी के बच्चों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने शहीद उधमसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा मंच के संरक्षक एडवोकेट शंकर सोनी ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों की ओर से दिए गए बलिदान का आज हमें अर्थ समझना होगा। शहीदों ने आजादी के लिए क्यों अपने प्राणों की आहुतियां दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की व्यवस्थाएं बिल्कुल कुंठित हैं। युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है जो सबसे बड़ी समस्या है। बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसे में इन शहीदों का जो सपना था उसे पूरा करने के लिए सरकारों को भी कुछ करना होगा। युवाओं को भी आगे आकर अपने हाथ ऊपर उठाने होंगे। महज नेताओं का इंतजार करने से इस देश में कुछ नहीं होने वाला। उन्होंने शहीदी दिवस पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से आग्रह किया कि वे सिंथेटिक नशे से खुद दूर रहें। अपने परिवार को भी दूर रखिए। अपनी गली-मोहल्ले को सुधारिए। कम से कम जिस शहर में रह रहे हैं उसे नशामुक्त बनाएं। सोनी ने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से निकालना बहुत जरूरी है। शायद यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि नशा फैलाने का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक षड्यंत्र है। क्योंकि पिछला जो इतिहास रहा है उसके अनुसार बंगाल और पंजाब से क्रांति चलती है। इन दो राज्यों का खून हमेशा गर्म रहा है। इसके बाद पंजाब में नशा आया। आज पूरा पंजाब उड़ता पंजाब बना हुआ है। जो राजस्थान की तरफ अग्रसर हो रहा है। राजस्थान के लोगों को भी इससे सचेत होना चाहिए। इससे पहले कि हमारा राजस्थान पड़ोसी राज्य पंजाब बन जाए। हमें हमारे युवाओं को बचाना चाहिए। कार्यक्रम में एडवोकेट मधुसूदन शर्मा , अमित जैन ,पंकज गौड़, राजकुमार अग्रवाल , समीक्षा शेखावत ने अपने विचार रखे। इस मौके पर सभी ने शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
Published on:
31 Jul 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
