24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 36 परिवादों का हुआ निस्तारण

हनुमानगढ़. जिला कलक्टर काना राम ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की फरियादों को सुना। शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, पानी निकासी, खाता विभाजन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 36 परिवेदनाएं आई।

2 min read
Google source verification
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 36 परिवादों का हुआ निस्तारण

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 36 परिवादों का हुआ निस्तारण

हनुमानगढ़. जिला कलक्टर काना राम ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की फरियादों को सुना। शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, पानी निकासी, खाता विभाजन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 36 परिवेदनाएं आई। परिवेदनाओं को जिला कलक्टर ने एक - एक कर ध्यान पूर्वक सुना तथा अधिकारियों को बिना कोताही बरते त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रदेश स्तर से तथा ब्लॉक स्तर से भी अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। बहलोलनगर के सरपंच तथा अन्य व्यक्तियों ने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस जाब्ते की मांग की, जिसके लिए जिला कलक्टर ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डबलीबास मौलवी में रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गलत मार्किंग का परिवाद दिया, जिस पर जिला कलक्टर ने जिला परिषद सीईओ को नई टीम गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए। गोगामेडी स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में फर्जी टोकन काटने को लेकर संचालक की जांच करने के निर्देश दिए। रावतसर पंचायत समिति में टेल नाकों पर पानी नहीं पहुंचने, खालों की मरम्मत के लिए शीघ्र काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न परिवादों का निस्तारण करते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर संतुष्टि लेवल को बढ़ाए, संपर्क पोर्टल पर गलत रिपोर्ट दर्ज नहीं करें। कुलचंद्र ग्राम पंचायत में गौरव पथ के नीचे से पानी निकासी के लिए पाइपलाइन डालने की अनुमति के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। परिवादी गोमती जमीन के बंटवारे के परिवाद के साथ जनसुनवाई में आई, जिसे एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने अपने पास बैठाकर, ध्यानपूर्वक सुनते हुए तत्काल एसडीएम को फोन कर, ी गोमती को एसडीएम से मिलने पर काम होने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।