12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेटी पढ़ाने पर एक नहीं दो परिवार होते हैं शिक्षित’

हनुमानगढ़. बेटी को पढ़ाने पर एक पीढ़ी नहीं बल्कि दो पीढिय़ां शिक्षित होती है। इसलिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
‘बेटी पढ़ाने पर एक नहीं दो परिवार होते हैं शिक्षित’

‘बेटी पढ़ाने पर एक नहीं दो परिवार होते हैं शिक्षित’

हनुमानगढ़. बेटी को पढ़ाने पर एक पीढ़ी नहीं बल्कि दो पीढिय़ां शिक्षित होती है। इसलिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। यह बात जिला मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। हनुमानगढ़ जिले की बेटी प्रतिभा गोदारा के आईपीएस में चयन होने के बाद हनुमानगढ़ आगमन पर लोगों ने उत्साह से स्वागत किया। इस मौके पर अजय कुमार गर्ग, राधेश्याम लखोटिया, जसविन्द्र सोढ़ी सहित अन्य लोगों ने प्रतिभा गोदारा आईपीएस का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह् देकर अभिनंदन किया। अजय कुमार गर्ग ने बताया कि प्रतिभा ने कक्षा 3 से 12 वीं तक की शिक्षा अपने जिले से ग्रहण की थी। जिले की प्रतिभाएं वर्तमान में देश के कोने कोने में अलग अलग क्षेत्रों में उच्च पदों पर विराजमान होकर जिले को गौरान्वित कर रही है। इसी क्रम में प्रतिभा भी यूपीएससी क्लीयर कर वर्तमान में गुजरात में अपनी सेवाएं दे रही है। प्रतिभा गोदारा ने कहा कि आज वह जिस भी मुकाम पर है वह केवल और केवल अपने गुरुजनों व माता पिता की बदौलत है। जिन्होने कभी मुझे निराश नहीं होने दिया। सदैव प्रोत्साहित कर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।