
किसानों को मीठी गोली, पुलिस का इकबाल बुलंद, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अधिकारियों की ली बैठक, आंदोलनकारी किसानों से की वार्ता
हनुमानगढ़. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। बैठक में गृह राज्य मंत्री ने जिले में बढ़ते नशे पर कार्रवाई के लिए एसपी विकास सांगवान को स्पेशल टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर जन जागरण अभियान चलाने को लेकर निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि अपराध मुक्त राजस्थान बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार आगे बढ़ रही है। पुलिस टीम का हौंसला बढऩे पर ही अपराधियों के हौंसले पस्त होंगे। उन्होंने कहा कि अपराधी कितना ही बड़ा क्यों नहीं, पुलिस का काम उनको सलाखों तक पहुंचाना है। बैठक के बाद एमएसपी पर फसल खरीद की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान भी गृह राज्य मंत्री से मिले। जिस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने किसानों को जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया। किसान नेताओं के अनुसार गृह राज्यमंत्री बेढ़म ने वार्ता में दूरभाष पर खाद्य मंत्री व प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा से भी बात की। इसमें मूंग खरीद की व्यवस्था सुचारू करवाने की बात कही। धान खरीद मामले में कलक्टर ने प्रयास जारी रहने की जानकारी दी। इस तरह मंत्री ने जहां पुलिस का इकबाल बुलंद करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तो किसानों को मीठी गोली देकर रवाना कर दिया। वार्ता के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के रघुवीर वर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा। जब तक मंडियों में फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं होती, आंदोलन निरंतर जारी रखेंगे। इससे पूर्व जिला स्तरीय बैठक में कलक्टर कानाराम, एसपी विकास सांगवान, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, प्रकाश तंवर, सभापति सुमित रिणवा, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा नेता अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।
पहले पिटती थी पुलिस
ृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले यानी वर्ष 2023 में राजस्थान पुलिस पिटती थी। अपराधियों का हौंसला बुलंद था। लेकिन अब 2024 में पुलिस का इकबाल बुलंद हो रहा है। अपराधियों को सलाखों के पीछे ले जाया जा रहा है। समाज में नशा आदि के नाम पर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों को सरकार लगातार चिन्ह्ति कर रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। गत वर्ष की तुलना में इस तरह की पुलिस कार्रवाई की संख्या में इजाफा हुआ है। गत सरकार में हुए पेपर लीक के मामले का जिक्र कर कहा कि अब तक 150 लोगों को पकड़ा जा चुका है। किसानों के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि किसान हित को लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयासरत रही है। दिन में किसानों को बिजली मिले, इसके लिए एमओयू हो चुका है। किसान हितों को हमारी सरकार प्राथमिकता दे रही है।
आंदोलन रहेगा जारी, करेंगे चक्काजाम
हनुमानगढ़. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष महापड़ाव दूसरे दिन जारी रहा। हनुमानगढ़ पहुंच रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम प्रशासन के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया। देर शाम को हनुमानगढ़ पहुंचने पर गृह राज्य मंत्री के साथ किसानों की वार्ता हुई। वार्ता के दौरान किसानों ने सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू करने की मांग गृह राज्य मंत्री के समक्ष रखी। प्रतिनिधि मंडल ने गृह राज्य मंत्री को दो टूक शब्दों में कहा कि अगर राज्य सरकार सभी फसलों पर एसपी की खरीद शुरू नहीं करती है तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन तक चलेगा। इस मौके पर किसान नेता रामेश्वर वर्मा, रेशम सिंह मानुका, संदीप कंग मौजूद रहे। आंदोलन के तहत आगे चक्काजाम करने की चेतावनी भी किसानों ने दी है।
Published on:
20 Sept 2024 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
