14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ में टॉपर्स का कॉलेज में किया सम्मान, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के बीएससी सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी होने पर मनाई खुशियां

हनुमानगढ़. राजकीय नर्सिंग कॉलेज के बीएससी सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शनिवार को जंक्शन में कॉलेज परिसर में कार्यक्रम हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
हनुमानगढ़ में टॉपर्स का कॉलेज में किया सम्मान, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के बीएससी सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी होने पर मनाई खुशियां

हनुमानगढ़ में टॉपर्स का कॉलेज में किया सम्मान, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के बीएससी सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी होने पर मनाई खुशियां

हनुमानगढ़. राजकीय नर्सिंग कॉलेज के बीएससी सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शनिवार को जंक्शन में कॉलेज परिसर में कार्यक्रम हुआ। इसमें टॉपर्स स्टूडेंट्स को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। कॉलेज प्राचार्य राज ओलख, नर्सिंग शिक्षक डॉ. नरेंद्र कौशिक, भैरोसिंह जोधा, सुमन गोदारा, मांगीलाल, मधुबाला, अंजलि आदि ने पास होने वाले विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले श्योराम यादव पुत्र सरदारमल यादव निवासी जयपुर ने बताया कि कॉलेज शिक्षकों के नियमित अध्यापन की बदौलत आज मुझे यह उपलब्धि हासिल हुई है। भविष्य में भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में इसी तरह का परिणाम दोहराने का प्रयास रहेगा। द्वितीय स्थान पर रहे अमन वर्मा पुत्र गोपीराम वर्मा निवासी सूरजगढ़ ने बताया कि शिक्षकों व माता पिता की प्रेरणा से मैंने जी तोड़ मेहनत की। इसकी बदौलत मैं द्वितीय स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर रही अंशु कुमारी पुत्री धर्मपाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। कार्यक्रम में अमित पूनियां राजगढ़, जितेंद्र, अनिक, श्यामलाल कड़ेला, दिव्यांशु, नीरज, अजीत, जयदीप सोनी आदि ने टॉपर्स विद्यार्थियों के साथ खुशियां मनाई।