21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ में न्यू सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी के शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्ता, सोशल मीडिया पर टिप्पणी से पहले चार बार मंथन करना जरूरी

हनुमानगढ़. सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी करना उचित नहीं है। स्तरहीन टिप्पणी से व्यक्ति के व्यक्तित्व का भी पता चलता है। इसलिए सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी करने से पहले हर व्यक्ति को चार बार चिंतन करना चाहिए।

3 min read
Google source verification
हनुमानगढ़ में न्यू सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी के शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्ता, सोशल मीडिया पर टिप्पणी से पहले चार बार मंथन करना जरूरी

हनुमानगढ़ में न्यू सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी के शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्ता, सोशल मीडिया पर टिप्पणी से पहले चार बार मंथन करना जरूरी

हनुमानगढ़. सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी करना उचित नहीं है। स्तरहीन टिप्पणी से व्यक्ति के व्यक्तित्व का भी पता चलता है। इसलिए सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी करने से पहले हर व्यक्ति को चार बार चिंतन करना चाहिए। यह बात शनिवार को जंक्शन की न्यू सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी के शपथ ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने कही। सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कानाराम सिद्ध ने कहा कि मैं इस तरह की टिप्पणी से बचता हूं। दूसरों को भी इससे बचने की सलाह देता हूं। यही संगठन और सबके हित में है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन में स्वास्थ्य भवन के सामने सामुदायिक केंद्र तथा इसमें आधुनिक हॉल का निर्माण करवाकर विधायक ने क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। कई पीढिय़ां इसका उपयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र का उपयोग अधिक से अधिक लोग कर सकें, इसके लिए इसको बुक करवाने का शुल्क नाममात्र रखा गया है। सिविल लाइन के लोगों की बुकिंग प्राथमिकता से होगी। सिविल लाइन में स्वास्थ्य भवन के सामने स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल थे। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन के लोग मेरे जीवन में नींव के पत्थर की तरह हैं। इनकी बदौलत ही इस कठिन मार्ग पर चलकर यहां तक पहुंच पाया हूं। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन के लोगों ने पहले मुझे पार्षद फिर चैयरमेन और अब विधायक बनाया है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन के विकास के लिए मैंने मेरे स्तर पर हमेशा प्रयास किया। अच्छे पार्क तैयार करवाए। अब सबकी जिम्मेदारी है कि हम सभी मिलकर इसकी संभाल करें। पार्क की सफाई या इसको हराभरा करने के कार्य में किसी तरह की जरूरत पडऩे पर आप लोग सीधे मुझसे बात कर सकते हैं। शहर को हराभरा करने से शहर सुंदर लगने के साथ ही सभी स्वस्थ रहेंगे।
भावी पीढ़ी को भी स्वच्छ आबोहवा नसीब होगी। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि नव नियुक्त कार्यकारिणी भविष्य में अच्छा कार्य करेगी तभी संगठन की सार्थकता साबित होगी। प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि आज सिविल लाइन क्षेत्र की इतनी पहचान बन गई है कि हर कोई चाहता है कि उसका मकान यहां बने। सिविल लाइन का तेजी से विकास होने के कारण यहां निवास करने के प्रति लोग आकर्षित हो रहे हैं। न्यू सिविल लाइन सोसायटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि सोसायटी से अधिकाधिक लोगों को जोड़ें। विधायक सहित अन्य अतिथियों व चुनाव अधिकारी मोहन मुंजाल ने नव नियुक्ति कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यू सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया ने की। इस दौरान अतिथियों ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया, उपाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, महासचिव प्रेम सिंह राघव, कोषाध्यक्ष संदीप बिश्नोई ,सहसचिव राजेश कुमार असीजा, संगठन मंत्री महेंद्रपाल को पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक डीएल कालवा, शिक्षाविद् डॉ. संतोष राजपुरोहित, न्यू सिविल लाइन सोसायटी के अशोक गांधी, रमेश दरगन, प्रेम सिंह, राजेंद्र जोशी, खेतपाल बिश्नोई, ओपी थापन, दयाराम डोटासरा, बलवीर सिंह, डेयरी से सेवानिवृत्त एमडी एसपी सिद्धू आदि ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार शर्मा ने किया।

चोरी का कारण बेरोजगारी नहीं, नशे की लत
कार्यक्रम के दौरान विधायक गणेशराज बंसल ने सिविल लाइन में बढ़ रही चोरियों का जिक्र किया। इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक होने तथा गेट पर ताला नहीं लगाने तथा अखबार खुले में नहीं रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाने चाहिए। सिविल लाइन सोसायटी के पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग आदेश देंगे तो मैं एमएलए कोटे से कैमरे लगाने के लिए राशि स्वीकृत करने को तैयार हूं। एक वक्ता ने चोरी के कारणों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चोरी क्यों हो रही है, इसके पीछे के कारणों को जानने की जरूरत है। वक्ता ने कहा कि चोरी का बड़ा कारण बेरोजगारी भी हो सकता है। वक्ता की बात काटते हुए विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि चोरी का कारण नशे की लत है। बेरोजगारी नहीं है।

सिविल लाइन को प्रदूषण मुक्त बनाने की जरूरत
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष कानाराम सिद्ध के नेतृत्व में न्यू सिविल लाइन समिति ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि नव नियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया के नेतृत्व में न्यू सिविल लाइन समिति विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। नव नियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया ने कहा कि मेरे प्राथमिक कार्यों में सिविल लाइन को प्रदूषण मुक्त बनाना एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी युक्त करना एवं पटेल पार्क के पास आरक्षित डिस्पेंसनरी निर्माण रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विधायक गणेशराज बंसल की विशेष सहायता की आवश्यकता रहेगी। अंत में न्यू सिविल लाइन समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह् देकर अभिनंदन किया।