scriptबढ़ती महंगाई में मिलेगी बढ़ी हुई राशि, पक्के आवास का सपना होगा साकार | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

बढ़ती महंगाई में मिलेगी बढ़ी हुई राशि, पक्के आवास का सपना होगा साकार

हनुमानगढ़. जिले की शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राहत की सूचना है।

हनुमानगढ़Dec 07, 2024 / 11:03 am

Purushottam Jha

बढ़ती महंगाई में मिलेगी बढ़ी हुई राशि, पक्के आवास का सपना होगा साकार

बढ़ती महंगाई में मिलेगी बढ़ी हुई राशि, पक्के आवास का सपना होगा साकार

हनुमानगढ़. जिले की शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राहत की सूचना है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अब पात्र परिवारों को सरकार ने ढाई लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। पहले डेढ़ लाख रुपए इस योजना में मिलते थे। लेकिन बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने आवास निर्माण में दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ा दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलने के आसार हैं। नई गाइड लाइन जारी होने के बाद शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन करवाए जा रहे हैं। योजना में पात्र लोगों का सर्वे करने के साथ ही इनके हाथों हाथ आवेदन भी करवाए जा रहे हैं। किसी भी ईमित्र पर जाकर आवेदक आवेदन कर सकता है। नगर परिषद हनुमानगढ़ में कनिष्ठ अभियंता प्रेमराज नायक के अनुसार नई गाइड लाइन के अनुसार आवेदक के पास जमीन का पट्टा होना जरूरी है। पट्टा नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इसके अलावा आवेदक के पास कम से कम 450 फुट जमीन भी होनी चाहिए। इससे कम भूमि का पट्टा होने पर उसे लाभान्वित नहीं किया जा सकेगा। फिलहाल जितने आवेदन लिए जा रहे हैं, इनकी नगर परिषद स्तर पर जांच की जाएगी। भौतिक सत्यापन के बाद आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति की जाएगी।
मिली है खुशियां
शहरी क्षेत्रों में मेहनत मजदूरी करके पेट पालने वाले लोगों के लिए यह योजना काफी मददगार साबित हुई है। शहर की बात करें तो जिला मुख्यालय पर कई आवेदकों को इस योजना का लाभ मिला है। येाजना मेेंं मिलने वाली आर्थिक मदद के सहारे इनके सिर पर पक्का छत बनकर तैयार हुआ है।

Hindi News / Hanumangarh / बढ़ती महंगाई में मिलेगी बढ़ी हुई राशि, पक्के आवास का सपना होगा साकार

ट्रेंडिंग वीडियो