खबर का असर….रैंप पर लगी पुरानी रैलिंग बदलवाई, अब बुजुर्गों को नहीं होगी दिक्कत
हनुमानगढ़. जिला कलक्टे्रट भवन के कोषाधिकारी कार्यालय के पास स्थित प्रवेश द्वार की रैंप पर अब रैलिंग नई लगा दी गई है। रैलिंग की ऊंचाई बढ़ाकर स्टील की नई रैलिंग लगाई गई है।
खबर का असर….रैंप पर लगी पुरानी रैलिंग बदलवाई, अब बुजुर्गों को नहीं होगी दिक्कत
पत्रिका में समाचार प्रकाशन के बाद बैंक अधिकारियों ने दिया सजगता का परिचय
हनुमानगढ़. जिला कलक्टे्रट भवन के कोषाधिकारी कार्यालय के पास स्थित प्रवेश द्वार की रैंप पर अब रैलिंग नई लगा दी गई है। रैलिंग की ऊंचाई बढ़ाकर स्टील की नई रैलिंग लगाई गई है। ताकि इसके सहारे बुजुर्ग आसानी से उतर व चढ़ सकें। कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित कोषाधिकारी कार्यालय व एसबीआई शाखा होने की वजह से पेंनशर्स का यहां हर दिन आना-जाना लगा रहता है। लेकिन ट्रेजरी कार्यालय के पास स्थित मुख्य द्वार पर बने रैंप की रैलिंग काफी नीची हो गई थी। कुई बुजुुर्ग के लिए यहां से उतरना और चढऩा मुश्किल हो गया था। राजस्थान पत्रिका ने पेंशनर समाज व अन्य बुजुर्गों की समस्या को समझा और 27 नवम्बर 2024 को ‘कलक्ट्रेट में रैम्प पर छोटी रैलिंग , सबने कहा, दिक्कत तो है’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके अगले दिन जिला कोषाधिकारी केके शर्मा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर रैलिंग लगाने को लेकर चर्चा की। इधर भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम सुनील श्योराण, सीनीयर मैनेजर मोहनलाल गुरनानी, सहायक प्रबंधक यतेंद्र ख्यालिया आदि बैंक अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर समस्याओं को जाना था। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर नई रैलिंग लगाने का निर्देश दिया था। अब इस रैम्प पर नई रैलिंग लगने से पेंशनर्स को काफी राहत मिलने की संभावना है।
Hindi News / Hanumangarh / खबर का असर….रैंप पर लगी पुरानी रैलिंग बदलवाई, अब बुजुर्गों को नहीं होगी दिक्कत