18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीबीएमबी की बैठक कल, प्रदेश का शेयर होगा मंजूर

हनुमानगढ़. बीबीएमबी की बैठक दो जून को निर्धारित की गई है। इसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों को जून में मिलने वाले पानी का निर्धारण किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
बीबीएमबी की बैठक कल, प्रदेश का शेयर होगा मंजूर

बीबीएमबी की बैठक कल, प्रदेश का शेयर होगा मंजूर

-इंदिरागांधी नहर में तीन में एक समूह का रेग्यूलेशन प्रभावी रहने की संभावना
हनुमानगढ़. बीबीएमबी की बैठक दो जून को निर्धारित की गई है। इसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों को जून में मिलने वाले पानी का निर्धारण किया जाएगा। कुछ दिनों से बांधों में आवक की स्थिति कुछ सुधरी है। आगे भी औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए उम्मीद है कि इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने जितना पानी देने पर सहमति बन जाएगी। हालांकि अभी कुछ भी साफ नहीं है।
बैठक में सहमति बनने के बाद ही राजस्थान में इंदिरागांधी नहर के रेग्यूलेशन की तस्वीर साफ होगी। वर्तमान में इंदिरागांधी नहर को 28 मई से 23 जून तक तीन में एक समूह में चलाने का रेग्यूलेशन लागू किया गया है। परंतु उक्त रेग्यूलेशन आगे भी प्रभावी तभी होगा, जब बीबीएमबी मांग के अनुसार पानी देने पर सहमत होगा। जून के मध्य में मानसून के भी सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो जून में इंदिरागांधी नहर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी मिलता रहेगा।

इतने जिलों को पानी
इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर सहित प्रदेश के बारह जिलों को जलापूर्ति होती है। यह नहर प्रदेश के बड़े भूभाग को सिंचित करती है। करोड़ों रुपए का अन्न उत्पादन नहरी क्षेत्रों में हो रहा है।

बैठक में रखेंगे मांग
जल संसाधन विभाग राजस्थान के अधिकारियों के अनुसार बीबीएमबी की बैठक में हम इंदिरागांधी नहर के वर्तमान रेग्यूलेशन को पूरे जून महीने में यथावत रखने की मांग करेंगे। बीबीएमबी स्तर पर शेयर मंजूर होने के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी।