15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ जिले में तेज बारिश, स्कूलों में अवकाश घोषित

हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। शहर की प्रमुख सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। सुबह के वक्त अंधड़ व तेज बारिश होने से जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
हनुमानगढ़ जिले में तेज बारिश, स्कूलों में अवकाश घोषित

हनुमानगढ़ जिले में तेज बारिश, स्कूलों में अवकाश घोषित

हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। शहर की प्रमुख सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। सुबह के वक्त अंधड़ व तेज बारिश होने से जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया। अवकाश की सूचना जब तक स्कूल संचालकों को मिल पाती, तब तक कुछ जगहों पर स्कूल बस बच्चों के घरों तक पहुंच गई थी। इससे कुछ स्कूली बसों को देरी से अवकाश की सूचना मिलने पर आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा। जिला कलक्टर की ओर से जारी निर्देश में किसी भी विद्यार्थी को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं बुलाने को लेकर पाबंद किया गया है। बरसात की वजह से एसपीडी नहर में कटाव आने से आसपास के खेतों में पानी भर गया। वहीं बरसात की वजह से जाखड़ावाली के आसपास कच्चे मकानों में सीलन बढऩे से लोगों को मकान गिरने का डर सताने लगा।