25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

एक अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने का दावा

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में इस समय सरसों की खूब आवक हो रही है। परंतु किसानों को उपज का उचित मूल्य तो दूर न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है।  

Google source verification

एक अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने का दावा
-वर्तमान में न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी कम रेट मिल रहा किसानों को
-मंडियों में लगातार बढ़ रही आवक, खरीद की शर्त से किसान हो रहे परेशान

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में इस समय सरसों की खूब आवक हो रही है। परंतु किसानों को उपज का उचित मूल्य तो दूर न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है। लेकिन इस समय मंडियों में सरसों के औसत भाव 5000 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल ही चल रहे हैं। इस स्थिति में करीब चार सौ रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है। इस बीच सहकारिता विभाग के अफसर एक अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने का दावा कर रहे हैं। इसके लिए खरीद केंद्र स्वीकृत कर दिए गए हैं। उठाव व परिवहन के टेंडर चल रहे हैं। बारदाने की आपूर्ति हो चुकी है।
जिले में अबकी बार संगरिया, टिब्बी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, पीलीबंगा, गोलूवाला, रावतसर, पल्लू, नोहर व भादरा में क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। इसे लेकर ऑनलाइन पंजीयन का कार्य चल रहा है। अभी तक करीब 500 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवा दिया है। अब एक अप्रैल से इनको टोकन जारी करके इनसे खरीद की जाएगी। ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसानों गिरदावरी के साथ पी-35 को पटवारी से सत्यापित करवाना होगा। तभी पंजीयन मान्य होगा। सरकार जिले में अभी तक खरीद का किसी तरह का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। इस स्थिति में सरकारी खरीद कितनी और किस सीमा तक की जाएगी, इसकी स्थिति साफ नहीं है।

इतनी हो रही आवक
जिले की मंडियों में सरसों की अच्छी आवक हो रही है। टाउन मंडी में करीब दो हजार क्विंटल तो जंक्शन मंडी में 1500 क्विंटल सरसों की आवक हो रही है। जल्द मंडियों में इसकी आवक और बढऩे वाली है। भाव की बात करें तो हनुमानगढ़ जंक्ïशन मंडी में सरसों 4990 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। हनुमानगढ़ टाउन में 5051, संगरिया में 5001, गोलूवाला में 4851, पीलीबंगा में 4800 रुपए प्रति क्विंटल भाव चल रहे हैं।

…….वर्जन….
तैयारी में जुटे
सरसों की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए क्रय-विक्रय सहकारी समिति तैयारियों को पूर्ण करने में लगी हुई है। अभी सरसों के औसत भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य इससे अधिक है।
-सीएल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़