
फिल्टर की सफाई शुरू, मिलेगा शुद्ध पेयजल
डबलीराठान.
कस्बे के मौलवीबास और कुतुबबास पंचायतों के नकारा फिल्टरों की सफाई के लिए विभाग हरकत में आया है। इस संबंध में पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जनवादी महिला समिति ने भी पूर्व में उपतहसीलदार का घेराव किया था। खराब फिल्टरों के चलते कस्बे की दोनों जलदाय योजनाओं से अशुद्ध पेयजल सप्लाई हो रहा था। अब मौलवीबास वाटरवक्र्स के पांच में से तीन स्लोसैंड फिल्टरों की नकारा हो चुकी समाग्री को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं कुतुबबास के वाटरवक्र्स में प्रेशर फिल्टरों को भी ठीक करने की कवायद की जा रही है।
पूर्व सरपंच रामेश्वर वर्मा, महिला समिति की चंद्रकला वर्मा, उपसरपंच कलवंतसिंह सहित ग्रामीणों ने वर्षों पुराने फिल्टरों के स्थान पर नई पद्धिति के जल शोधन यंत्र स्थापित करने की मांग की है। पत्रिका ने अशुद्ध पेयजल सप्लाई का समाचार प्रकाशित किया तथा महिला समिति ने शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग पर प्रशासन को आड़े हाथों लिया था तब जाकर जलदाय विभाग चेता। अब जल्द ही शुद्ध पानी की सप्लाई हो सकेगी।
ग्रामीणों ने की नारेबाजी
रावतसर.
गांव सरदारपुरा खालसा में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय की तालाबंदी कर नारे बाजी शुरू करते हुए धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्ष से पेयजल समस्या के समाधान व नाली निर्माण की मांग की जा रही है परन्तु दो वर्ष होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इसके चलते ग्रामीणों को अशुद्ध पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों व अधिकारियों की दो घंटे चली वार्ता के बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जयपाल गीरी व उपखंड अधिकारी अवि गर्ग ने ग्रामीणों से समझाई करते हुए बताया कि गांव में पेयजल के लिए लगभग पांच करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर ग्रामीण शांत हुए व धरना समाप्त किया। उपखंड अधिकारी अवि गर्ग ने जलदाय विभाग का निरीक्षण किया। इसमें डिग्गियों में भरा गन्दा पानी व चौक पड़े फिल्टरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार कस्तुरीलाल, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, शिवभगवान सुथार आदि मौजूद रहे।
Published on:
13 Jun 2018 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
