
कलक्टर और विधायक ने किया गांव मुंसरी का दौरा, पशुपालकों से की बातचीत
कलक्टर और विधायक ने किया गांव मुंसरी का दौरा, पशुपालकों से की बातचीत
-पशुपालन विभाग की टीम को 24 घंटे कार्य करने के दिए निर्देश
- विभागीय टीम ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया तथा बीमार पशुओं के नमूने लिए
हनुमानगढ़. भादरा तहसील में पशुओं की लगातार हो रही मौत के बाद जिला कलक्टर कानाराम और विधायक संजीव बेनीवाल ने बुधवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान पशुओं के मुंहपका- खुरपका रोग से ग्रसित गांव मुंसरी में जाकर पशुपालकों से बात की। जिला कलक्टर ने इस मौके पर पशुपालकों से बातचीत की तथा पशुपालकों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग की टीम से मौके का फीडबैक लिया। क्षेत्र में उपचार और टीकाकरण कर रही टीम को 24 घंटे कार्य करने, अधिक सावधानी बरतने, बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मृत पशुओं के निस्तारण इत्यादि के लिए निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की तरफ से संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता मौजूद रहे। इससे पहले अपेक्स सेंटर राजूवास की टीम ने गांव में घर-घर जाकर पशुओं की जांच की। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया तथा बीमार पशुओं से बीमारी के नमूने लिए। डॉ. गुप्ता ने बताया कि फील्ड में दो पशु चिकित्सक और 10 पशुधन सहायक उपचार व टीकाकरण के कार्य के लिए लगाए गए हैं। सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रोग निदान इकाई हनुमानगढ़ की टीम ने दौरा किया था। मृत पशुओं के पोस्टमार्टम से रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें मुंहपका- खुरपका रोग की पुष्टि हुई। साथ में बैक्टेरियल इनफेक्शन होने की संभावना मिली थी। जिससे पशुओं की मौत हो रही थी। विधायक ने गांव वासियों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। ग्राम वासियों को पशुपालन विभाग की टीम का सहयोग करने का आग्रह किया।
पत्रिका ने समझा दर्द
26 फरवरी 2024 को राजस्थान पत्रिका ने ‘पशुओं की हो रही मौत से पशुपालको में बेचैनी’ शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया। इसके बाद सरकारी तंत्र ने और सतर्कता बढ़ाकर पशुओं में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने का प्रयास तेज किया है। इसके तहत पशुओं की सेहत जांची जा रही है। वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति भी पशुपालन विभाग को करवा दी गई है। पशुपालकों के दर्द को समझकर पत्रिका लगातार संक्रमण से जुड़े समाचारों का प्रकाशन कर रहा है।
Published on:
29 Feb 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
