24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

कलक्टर ने कहा, किसानों को निर्धारित समय सीमा में हो बीमा क्लेम का भुगतान

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2021-22 में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मंदरपुरा, नोहर एवं थालडक़ा की ओर से सृजित फसल बीमा पॉलिसियां एआईसी कंपनी द्वारा रिजेक्ट किए जाने के मामले में शुक्रवार को अहम बैठक हुई।  

Google source verification

कलक्टर ने कहा, किसानों को निर्धारित समय सीमा में हो बीमा क्लेम का भुगतान
-रबी 2020-21 में पेंडिंग पॉलिसियो में से फसल बीमा कंपनी की ओर से 3687 पॉलिसियां की गई अनुमोदित

हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2021-22 में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मंदरपुरा, नोहर एवं थालडक़ा की ओर से सृजित फसल बीमा पॉलिसियां एआईसी कंपनी द्वारा रिजेक्ट किए जाने के मामले में शुक्रवार को अहम बैठक हुई। कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिले के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक दानाराम गोदारा, आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक विनोद गोदारा, अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई राजकुमार, पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय के अधिकारी एवं अन्य बैंक अधिकारी, फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सचिन कुमार, जिला स्तरीय प्रतिनिधि राजेश सिहाग, किसान प्रतिनिधि मंगेज चौधरी शामिल हुए।

बैठक में कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक दानाराम गोदारा ने अवगत करवाया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2021-22 में पीएनबी मंदरपुरा द्वारा सृजित 499 फसल बीमा पॉलिसियां तथा पीएनबी नोहर द्वारा सृजित 224 फसल बीमा पॉलिसियां एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0, जयपुर द्वारा निरस्त की गई है। पंजाब नेशनल बैंक, नोहर की 598 बीमा पॉलिसियां तथा पंजाब नेशनल बैंक मंदरपुरा की 80 बीमा पॉलिसियां दस्तावेज के अभाव में फसल बीमा कम्पनी द्वारा अभी तक अनुमोदित नहीं की गई है। इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा रबी 2020-21 में फसल बीमा कम्पनी द्वारा अनुमोदित की गई कुल 3687 फसल बीमा पॉलिसियों का बीमा क्लेम किसानों को भुगतान नहीं करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कंपनी के प्रतिनिधि को सख्त लहजे में कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान किया जाए। जिला कलक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को उनकी बैंक शाखाओं से संबंधित रिजेक्टेड पॉलिसियों में दस्तावेज की कमी रहने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट 13 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। किसान प्रतिनिधि मंगेज चौधरी द्वारा मांग की गई कि फसल मौसम खरीफ 2019 से खरीफ 2022 तक बैंक एवं सीएससी के माध्यम से सृजित बीमा पॉलिसियों में से रिजेक्टेड बीमा पॉलिसियों का कृषकवार विवरण और रिजेक्शन का कारण उपलब्ध करवाया जाए। इस पर जिला कलक्टर ने कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र इस बाबत कृषि आयुक्तालय के कृषि आयुक्त को पत्र लिखा जाना सुनिश्चित करें। बैठक में फसल बीमा कम्पनी द्वारा रबी 2022-23 में आयोजित फसल कटाई प्रयोगों पर लगाए गए आक्षेपों का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश किए गए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि अगली बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित कि जाएगी, जिसमें उपखंड लेवल से किसान प्रतिनिधि जुड़ सकेंगे। जिससे समय की बचत होगी और किसान आसानी से जुड़ पाएंगे। सभी स्टैक हॉल्डर्स को आपसी समन्वय कर जिले के अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।