अपने खेतों की माटी में समा गए विंग कमांडर राजेन्द्र
– ऑन ड्यूटी हादसे में घायल वायुसेना के विंग कंमाडर राजेन्द्र गोदारा का धोलीपाल स्थित खेत में दाह संस्कार
– वायु सेना की टीम ने दी सलामी
– जिले के राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे दर्शन को
– दिल्ली के वायु सेना के अस्पताल में 22 फरवरी से चल रहा था इलाज, गुरुवार को तोड़ा था दम
हनुमानगढ़. गांव धोलीपाल निवासी वायुसेना के विंग कमांडर राजेन्द्र गोदारा (40) पुत्र रूपराम गोदारा तकरीबन 15 बरस तक वायुसेना में देश की सेवा करने के बाद शुक्रवार को अपने खेतों की माटी में समा गए। उन्होंने 23 दिन तक मौत से जूझने के बाद गुरुवार को नई दिल्ली स्थित वायुसेना के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। विंग कमांडर की पार्थिव देव शुक्रवार दोपहर बाद गांव धोलीपाल स्थित उनके घर पैतृक निवास पर लाई गई। यहां परिजनों, ग्रामीणों तथा जिले भर के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पार्थिव देह का दर्शन किया। इसके बाद घर से करीब तीन-चार किलोमीटर दूर राजेन्द्र गोदारा के पुश्तैनी खेत में उनका दाह संस्कार किया गया। देशभक्ति नारों के बीच हजारों लोग दाह संस्कार में शामिल हुए तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। वायुसेना की टीम ने विंग कमांडर को आखिरी सलामी दी। सदर थाना पुलिस की टीम ने भी सलामी दी। विंग कमांडर के दाह संस्कार के दौरान नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शबनम गोदारा, धोलीपाल वार्ड पंच गुलाब सिंह, विंग कमांडर के सहपाठी अर्जुन बागड़ी आदि मौजूद रहे। राजेन्द्र गोदारा किसान परिवार से है। उनके पिता दिवंगत रूपराम गोदारा की आजीविका कृषि ही थी। राजेन्द्र गोदारा के एक पुत्र है।
हादसे में हुए थे घायल
जानकारी के अनुसार दिल्ली में 21 फरवरी को ड्यूटी के दौरान एक हादसे में विंग कमांडर राजेन्द्र गोदारा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर में घातक चोट लगी थी। वे 22 फरवरी से दिल्ली स्थित वायुसेना के अस्पताल में उपचाराधीन थे। वहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिल्ली से वायु सेना का दल हवाई मार्ग से विंग कमांडर का शव लेकर सूरतगढ़ स्थित वायुसेना के स्टेशन पर पहुंचा। वहां से सडक़ मार्ग से विंग कमांडर की पार्थिव देह गांव धोलीपाल लाई गई। रास्ते में कई गांवों में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने जयकारों के साथ पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धांजलि दी।