17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पति, सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज

हनुमानगढ़ जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की शादी करीब 17 वर्ष पहले होने की जानकारी सामने आ रही है। परिजनों ने विवाहिता की मौत को हत्या बताया है।

2 min read
Google source verification
suspicious_death_of_a_married_.jpg

हनुमानगढ़ जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की शादी करीब 17 वर्ष पहले होने की जानकारी सामने आ रही है। परिजनों ने विवाहिता की मौत को हत्या बताया है। हत्या के आरोप में थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। प्रकरण के अनुसार शादी के करीब 17 वर्ष बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पीहर पक्ष ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मृतका के ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला गांव धोलीपाल का है। इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मृतका के पति, सास व ननद के खिलाफ हत्या व दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: अचानक दो ट्रेलरों के बीच आ गई कार, हादसे में तीन की मौत, तीन घायल

पुलिस के अनुसार रमेश कुमार (23) पुत्र देवीलाल कुम्हार निवासी गांव शेरावाली तहसील मलोट जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन सोमा का विवाह करीब 17 वर्ष पूर्व पृथ्वीराम पुत्र जगदीश राम कुम्हार सिख निवासी धोलीपाल हनुमानगढ़ के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। उसके पिता ने अपनी पुत्री के विवाह में हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था परन्तु उसकी बहन के सुसराल वाले उक्त दान-दहेज से खुश नहीं हुए। उसकी बहन का पति पृथ्वीराम, सास गीता देवी, ननद सुमन दहेज में मोटर साइकिल व दो लाख रुपए लाने की मांग को लेकर सोमा को तंग-परेशान व मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते। उन्होंने कई बार पंचायत कर उसकी बहन के ससुराल वालों समझाया। पंचायत में तो सोमा के ससुराल वाले आगे से उसकी बहन को सही तरीके से बसाने के लिए तैयार हो जाते परन्तु फिर से दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते। कुछ समय तक तो इन्होंने उसकी बहन को सही प्रकार से रखा परन्तु कुछ समय पश्चात फिर से सोमा को तंग-परेशान करने लगे। उसकी बहन के ससुराल वाले पिछले कुछ समय से सोमा के साथ फोन पर बात भी नहीं करवा रहे थे। वे लोग हर बार बहाना बनाकर टाल देते। अब 29 दिसम्बर की शाम करीब 4 बजे उसके पिता देवीलाल के फोन पर उसकी बहन के देवर बंशीराम ने अपने नम्बर से फोन किया और सोमा के बीमार होने की सूचना दी। उसके पिता ने उन्हें फोन कर सारी बात बताई। तब वह, उसके पिता, माता, बहनें सुनीता देवी और उसका पति शिशपाल, बहन पूजा व अन्य रिश्तेदार उसकी बहन सोमा के ससुराल पहुंचे तो पाया कि उसकी बहन की मृत्यु हो चुकी थी। रमेश कुमार ने शक जताया कि उसकी बहन सोमा को उसके पति, सास व ननद ने मिलकर मारा है। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।