11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऋण माफी के पत्र मिले तो झलकी खुशी, प्रभारी मंत्री ने शिविर में बांटे प्रमाण पत्र

क्षेत्र के गांव नुकेरां की ग्राम सेवा सहकारी समिति में शनिवार को सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने ऋण माफी शिविर में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उ

2 min read
Google source verification
certificate distributed

certificate distributed

संगरिया.

क्षेत्र के गांव नुकेरां की ग्राम सेवा सहकारी समिति में शनिवार को सहकारिता एवं गोपालन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक ने ऋण माफी शिविर में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने आठ किसानों को ऋणमाफी के प्रमाण पत्र वितरित किए व 10 किसानों को ऋण माफी के उपरांत दुबारा 10 लाख का ऋण दिया।


नुकेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अंंतर्गत कुल 581 किसानों को एक करोड़ 22 लाख 53 हजार का ऋण माफ किया गया है। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले ऋण माफी केवल लघु और सीमांत किसानों के लिए की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अन्य किसानों का भी ध्यान रखते हुए सभी किसानों के लिए ऋण माफी की मंजूरी प्रदान की।


अब ऋण माफी का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए सभी जिलों में नंदीशाला खोलने की बजट घोषणा की और अब नंदी शाला खोलते ही 50 लाख रूपए भी दिए जा रहे हैं। उसके बाद अनुदान अलग मिलेगा। साथ ही कहा कि सरकार गौशालाओं के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी कर रही है। 25 बीघा वाली गोशाला में बायो गैस प्लांट लगाने पर 40 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। दुर्घटना बीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। कोई भी किसान अगर कहीं से ऋण लेता है तो उसका बीमा अपने आप हो जाएगा।

दुर्घटना होने पर एफआईआर दर्ज कराने के उपरांत एक महीने के अंदर सहकारिता विभाग बीमा राशि संबंधित व्यक्ति के परिजनों तक पहुंचाने का कार्य करेगा। कुल 25 लाख किसानों का दुर्घटना बीमा किए जाने का लक्ष्य है। केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी भूपेंद्र ज्याणी ने बताया कि जिले में 84 हजार 96 किसानों का कुल 248 करोड़ का सहकारी ऋण माफ किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई, पंचायत समिति प्रधान रजनी मेघवाल, एडीएम प्रकाश चौधरी, एसडीएम अशोक कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर, रामप्रताप गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।