15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

कार्रवाई की मांग, रेलवे स्टेशन पर थप्पड़ मारने का मामला

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गत दिनों सीनियर टीसी और छात्राओं के बीच हुआ कथित विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मामला दर्ज होने व जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी सीनियर टीसी के खिलाफ रेलवे विभाग और रेलवे पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से शहर के कुछ व्यापारी नाराज हैं।  

Google source verification

कार्रवाई की मांग, रेलवे स्टेशन पर थप्पड़ मारने का मामला

दस दिन बीत जाने के बाद भी जीआरपी थाना की ओर से छात्रा की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में कोई संज्ञान नहीं लिया , कुछ व्यापारी नाराज हैं
हनुमानगढ़. जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गत दिनों सीनियर टीसी और छात्राओं के बीच हुआ कथित विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मामला दर्ज होने व जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी सीनियर टीसी के खिलाफ रेलवे विभाग और रेलवे पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से शहर के कुछ व्यापारी नाराज हैं। उन्होंने शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर बैठक की। कार्यवाही नहीं होने पर रेलवे स्टेशन की बाउंड्री में बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी दी। शनिवार को फिर व्यापारियों की बैठक होगी। इस मौके पर प्रकाश तंवर ने आरोप लगाया कि करीब दस दिन पहले जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सीनियर टीसी व बुकिंग क्लर्क ज्योति शर्मा ने अजमेर से आई दो छात्राओं व एक पुरुष के साथ मारपीट की। इस घटना का पता चलने पर शहर के व्यापारी एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। अजमेर की छात्रा ने ज्योति शर्मा के खिलाफ जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। ज्योति शर्मा ने भी मौके पर पहुंचे कुछ व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा राजकार्य में बाधा का दर्ज करवा दिया। दस दिन बीत जाने के बाद भी जीआरपी थाना की ओर से छात्रा की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।