12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना सदस्यों में रोष व्याप्त हो गया। बुधवार को एसपी व कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभी ने रोष जताया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से करणी सेना सदस्य आक्रोशित हो रहे हैं। प्  

3 min read
Google source verification
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
- हत्या के बाद करणी सेना सदस्यों में रोष व्याप्त, आईजी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा
हनुमानगढ़. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेना सदस्यों में रोष व्याप्त हो गया। बुधवार को एसपी व कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभी ने रोष जताया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से करणी सेना सदस्य आक्रोशित हो रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से करवाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान श्री करणी राजपूत सर्व हितकारिणी समिति, श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स सहित सर्वसमाज के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के गोगोमेड़ी क्षेत्र के निवासी तथा वर्तमान जयपुर में रह रहे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके जयपुर आवास पर दिनदिहाड़े बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपी मिलने के बहाने आए। बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को 8 गोलियां मारी। अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष मनेष तंवर ने कहा कि ऐसी घटना से आमजन में भय का माहौल है।वक्ताओं ने मांग की कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने की वारदात में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही इस प्रकरण की जांच राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से करवाई जाए। ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके। इस मौके पर डॉ. सौरभ राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, एडवोकेट प्रतापसिंह शेखावत, जोधासिंह, विजयसिंह चौहान, रविंद्र सिंह, पवन सिंह, भगवान सिंह खुड़ी आदि मौजूद रहे।

आईजी ने जांची व्यवस्था, की चर्चा
हनुमानगढ़. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश करणी सेना सदस्यों में आक्रोश है। सुखदेव मूलत: हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव गोगामेड़ी निवासी थे। गृह क्षेत्र में तनाव की स्थिति नहीं पनपे, इसे रोकने के लिए बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने हनुमानगढ़ जिले में डेरा जमा लिया है। उन्होंने बुधवार को विभिन्न संगठनों के साथ चर्चा कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस स्तर पर प्रयासरत रहने की बात कही। आईजी ने यहां पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। राजस्थान बंद और जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के जरिए जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक बुलाई। मुख्य सचिव ने प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर निर्देश दिए। बैठक में हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट सभागार से बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि जयपुर में हुए हत्या प्रकरण के बाद यहां निगरानी बढ़ा दी गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया है। दो कंपनी फोर्स नोहर और भादरा को उपलब्ध करवाई है। वहां से अलग से भी पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पंजाब पुलिस की ओर से करीब नौ माह पहले राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने की आशंका जताए जाने के बावजूद राजस्थान पुलिस की ओर से लापरवाही बरतने के सवाल के जवाब में आईजी का कहना था कि चूंकि अभी ताजा घटनाक्रम हुआ है। इसलिए उनकी तरफ से इस संबंध में कोई बयान दिया जाना उचित नहीं होगा।

खूब वायरल हो रहा वीडियो
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। चर्चा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। घटना के बाद फायरिंग की वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि सुखदेव सिंह हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी के मूल निवासी थे। शुरू में गोगामेड़ी ही उनका कार्यक्षेत्र था।