26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

भाखड़ा नहर में 1600 क्यूसेक पानी देने की मांग

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. भाखड़ा की नहरों में 1600 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों की शुक्रवार को मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा से वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका ने मुख्य अभियंता से राजस्थान नहर के माध्यम से हुए समझौते अनुसार भाखड़ा की नहरों को 1200 क्यूसेक पानी दिया देने की बात कही।  

Google source verification

भाखड़ा नहर में 1600 क्यूसेक पानी देने की मांग

हनुमानगढ़. भाखड़ा की नहरों में 1600 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों की शुक्रवार को मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा से वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका ने मुख्य अभियंता से राजस्थान नहर के माध्यम से हुए समझौते अनुसार भाखड़ा की नहरों को 1200 क्यूसेक पानी दिया देने की बात कही। तथा जो पानी सरहिन्द फीडर के माध्यम से आता है व अतिरिक्त देने की मांग की। कुल मिलाकर 1600 क्युसेक पानी भाखड़ा की नहरों को दिया देने की मांग रखी।, रायसाहब चाहर, जिला उपाध्यक्ष राजवीर ढिल्लो, ब्लॉक सचिव कुलदीप मान, गंगानगर जिलाध्यक्ष संदीप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं किसानों द्वारा कलक्टर आफिस की दीवार पर ज्ञापन चिपकाकर सरसों की खरीद के लिए बारदाने की मांग रखी गई। क्योंकि बारदाना न मिलने की वजह से समय पर सरसों की सरकारी खरीद नहीं हो रही है।


संयुक्त किसान मोर्चा का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हनुमानगढ़. जिला कलक्टर कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा मानगढ़ ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। असमें मांग की गई कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एमएसपी पर फसल खरीद के लिए आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी तथा किसानों पर मुकदमे बनाकर जेल में डाल दिया। वहीं भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक वाजिब मुआवजे तथा भूमिहीनों के लिए ज़मीन की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा के किसान 25 अप्रैल 2023 से अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर रात दिन धरना दे रहे थे। इस बीच प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कई बार वार्ता हुई परंतु शासन प्रशासन पूरी हटधर्मिता दिखाते हुए पूंजीपति व बिल्डर लॉबी के पक्षधर बना हुआ है। रात में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा सहित लगभग 50-60 किसानों को गिरफ्तार कर लिया। धरने का सारा सामान पुलिस ने उठा लिया। गिरफ्तार किसानों को पुलिस लाइन में ले जाया गया तथा सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं पुलिस लाइन पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की और रूपेश वर्मा समेत 33 किसानों को लाठीचार्ज कर किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। सैकड़ों किसान घायल हुए हैं। दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस संदर्भ में कलक्टर कार्यालय पर सभा का आयोजन किया गया। किसान नेता रघुवीर सिंह वर्मा, रेशम सिंह मानुका, रायसाहब चाहर, गुरपिंदर सिंह, मानसी सिंह शाक्य, कुलदीप सिंह मान, राजवीर सिंह ढिल्लो, मंगत मान, बलविन्द्र सिंह बराड़, सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर, मुकद्दर अली, राय साहब चाहर आदि शामिल रहे।