सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग, किसानों ने रोष मार्च निकालकर जताया आक्रोश
-मांगें नहीं मानने पर तीस को चक्काजाम की चेतावनी
हनुमानगढ़. सरसों सहित अन्य रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी हनुमानगढ़ के तत्वावधान में किसानों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरसों, चना, गेहूं, जौ की फसल बिना शर्तें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने को लेकर रोष मार्च भी निकाला। कलक्ट्रेट के समक्ष आयोजित सभा में माकपा नेता रामेश्वर वर्मा ने बताया कि सरसों, गेहूं, चना, जौ की सरकारी खरीद बिना शर्त शुरू की जाए। अभी धान मंडी में सरसों की फसल आनी शुरू हो चुकी है। जबकि समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं हुई है। इसके कारण किसानों को प्रति क्विंटल 600 रुपए से लेकर 700 रुपए तक का नुकसान सरसों की फसल में हो रहा है। क्योंकि धान मंडी में बाजार भाव करीब 4600 या 4700 रुपए है जबकि सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपए घोषित किया गया है। किसान नेता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकारी खरीद में बहुत शर्तें लगा रखी है जिसको पूरा करना किसी भी किसान के बस में नहीं है। क्योंकि एक गिरदावरी पर एक किसान के साथ 25 क्विंटल व बाद में 15 क्विंटल सरसों खरीद का मापदंड रखा है। जन आधार कार्ड की बाध्यता हटाने की मांग भी किसानों ने की। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील सह संयोजक ओम स्वामी ने किसानों से वार्ता कर घोषणा की कि अगर 30 मार्च तक र सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती है तो पुन: जिला कलक्टर को घेराव किया जाएगा और प्रशासन के सारे काम काज को ठप्प कर मुख्य हाईवे जाम किया जाएगा। मंगेज चौधरी, रघुवीर वर्मा, गोपाल बिश्नोई, जगजीत सिंह जग्गी, मोहन लोहरा, सोहनलाल खालिया, अवतार सिंह बराड़, सरदुल सिंह, आत्मा सिंह, बहादुर सिंह, शेरसिंह शाक्य, बसंत सिंह, शिवा प्रधान, बलदेव सिंह मक्कासर, सहित अन्य किसान मौजूद थे।