
kisan sangharsh samiti members talking to officers
हनुमानगढ़. एटा-सिंगरासर माइनर के लिए आंदोलन के दौरान 12 मई को पल्लू में पुलिस से टकराव के बाद कथित निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर संघर्ष समिति ने रोष जताया है। इसके खिलाफ एटा-सिंगरासर माइनर निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंगलवार को यहां जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिले। संघर्ष समिति के प्रतिनिधि व जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी तथा अन्य ने कहा कि पल्लू मेंं टकराव व लाठीचार्ज के बाद गांवों से कथित निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है। इससे गांवों में भय है। समिति प्रतिनिधियों ने कहा कि सभा के दिन पुलिस के संयम खोने के कारण लाठीचार्ज की जरूरत पड़ी। सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई नहीं रुकने पर गुरुवार को पल्लू थाने का घेराव करने की घोषणा की। जिला कलक्टर ज्ञानाराम व पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने उनको दोषियों के खिलाफ ही कार्रवाई का विश्वास दिलाया। अधिकारियों से मिलने वालों में माकपा के जिला सचिव रघुवीर वर्मा, राज्य कमेटी के सदस्य रामेश्वर वर्मा, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत, अनिल हालू एडवोकेेट, हरवीर सहारण, बहादुरसिंह चौहान, बीएस पेंटर व अन्य शामिल थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
