11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छत के रास्ते आई मौत, नन्ही बालिका की मौत, मां गंभीर घायल

छत के रास्ते आई मौत, नन्ही बालिका की मौत, मां गंभीर घायल- पड़ोस में चल रहे निर्माण के दौरान ट्रॉली टूट कर घर में गिरी- रावतसर में छत लगाते हुए हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
deth

छत के रास्ते आई मौत, नन्ही बालिका की मौत, मां गंभीर घायल

हनुमानगढ़. कहते हैं मौत को जब आना होता है तो कहीं से भी आ सकती है। कुछ ऐसा ही रावतसर में हुआ जब एक परिवार पर घर बैठे कहर टूट पड़ा। रावतसर कस्बे के वार्ड 12 में निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से शुक्रवार को एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो बालिकाएं व उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला एवं एक बच्ची को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार वार्ड 12 निवासी श्रवण कुमार के मकान की शुक्रवार दोपहर छत लगाई जा रही थी। इस दौरान छत पर कंक्रीट डालने के लिए लगाई गई ट्रॉली पास के काशीराम कुंवर निवासी नेपाल हाल वार्ड 12 के मकान पर जा गिरी। इससे काशीराम के मकान के एक कमरे की पट्टियों की छत ढह गई। कमरे में बैठी पुतली देवी (25) पत्नी कमल सिंह, विधि (7 माह) पुत्री कमल सिंह, निहारिका (5) पुत्री कमल सिंह व लक्ष्मी (8) पुत्री एकीन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान सात माह की विधि की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर एएसआई देवेन्द्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि नेपाल निवासी काशीराम पिछले काफी समय से रावतसर में रहकर धानमण्डी के बाहर चौकीदारी का काम करता है। उसका पुत्र कमल दिहाड़ी मजदूरी करता है। काशीराम अपनी पत्नी के साथ दो दिन पूर्व ही अपने गांव नेपाल गया था। बालिकाओं को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई और महिला पुतली देवी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उसकी हालात गंभीर है।