
बरमसर के पास सालासर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, दो घायल
बरमसर के पास सालासर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, दो घायल
- रावतसर के गांव बरमसर के पास मेगा हाइवे पर हादसा
- मृतक हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र के निवासी
हनुमानगढ़/रावतसर. मेगा हाइवे सरदारशहर रोड पर गांव बरमसर के पास शनिवार को दो श्रद्धालु सडक़ हादसे के शिकार हो गए। सालासर पैदल जा रहे चार यात्रियों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक व घायल श्रद्धालु हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र के निवासी हैं। श्रद्धालुओं को कुचलता हुआ ट्रक आगे चल रहे डम्पर से टकरा कर पलट गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रहलाद (45) पुत्र हरफूल जाट, मनोज (38) पुत्र हरफूल जाट, मनजीत पुत्र रामदयाल तथा विक्रम सिंह पुत्र रामकुमार सभी निवासी गांव नीमला, ऐलनाबाद हरियाणा अपने गांव से सालासर पैदल धोक लगाने जा रहे थे। वे शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब गांव बरमसर के पास पहुंचे तो पीछे से आया ट्रक उनको कुचलता हुआ आगे चल रहे डम्पर से टकरा कर पलट गया। हादसे में पैदल यात्री प्रहलाद की मौके पर मौत हो गई। जबकि मनोज, मनजीत व विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आसपास के लोगों ने संभाला तथा पुलिस की मदद से स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
छात्र का शव सौंपा, कार चालक पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. बाइक सवार नाबालिग छात्र की मौत के मामले में जंक्शन पुलिस ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक मयंक बैरवा (16) पुत्र ओमप्रकाश बैरवा निवासी वार्ड 12, भ_ा कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन के चाचा ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज करवाया है। उधर, हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र विपिन (16) पुत्र कन्हैयालाल सोरगर निवासी वार्ड 15, भ_ा कॉलोनी का श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार विपिन की हालत में सुधार है। जानकारी के अनुसार अशोक बैरवा (32) पुत्र गंगाराम मेघवाल निवासी वार्ड 12, भ_ा कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा मयंक बैरवा सुरेशिया के रतनदीप स्कूल में पढ़ाई करता था। गुरुवार को मयंक बैरवा व उसका दोस्त विपिन स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जब वे कचहरी रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही स्विफ्ट कार यूपी 16 बीए 9902 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए मयंक बैरवा एवं विपिन को जिला चिकित्सालय भिजवाया। मयंक बैरवा की रास्ते में ही मृत्यु गई। विपिन को उच्च केन्द्र रेफर कर दिया। पुलिस ने कार छोडकऱ फरार हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
23 Sept 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
