14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

पहले जांचेंगे दस्तावेज, डाटा मिलान नहीं तो नौकरी पर संकट

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में नव चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन कर दिया गया है। फस्र्ट लेवल की सूची जारी होने के बाद अब इनकी काउंसलिंग की तैयारी पूरी की जा रही है।  

Google source verification

पहले जांचेंगे दस्तावेज, डाटा मिलान नहीं तो नौकरी पर संकट
-काउंसलिंग में फाइल के साथ आईडी प्रूफ लाना होगा जरूरी
-शिक्षा विभाग व जिला परिषद की संयुक्त टीमें गठित

हनुमानगढ़. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में नव चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन कर दिया गया है। फस्र्ट लेवल की सूची जारी होने के बाद अब इनकी काउंसलिंग की तैयारी पूरी की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-प्रथम, सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों पर नवचयनित जिला हनुमानगढ़ को आवंटित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए काउंसलिंग (परामर्श शिविर) का आयोजन बीस व इक्कीस सितम्बर को किया जाएगा। जिला परिषद कार्यालय में उक्त परामर्श शिविर लगाया जाएगा। सुबह आठ बजे से उक्त शिविर का संचालन शुरू किया जाएगा। नवचयनित अभ्यर्थियों के पंजीयन का समय सुबह आठ बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक रखा गया है। हनुमानगढ़ जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
हनुमानगढ़ जिले को फस्र्ट लेवल में कुल 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक की ओर से उपलब्ध करवाए दस्तावेजों के आधार पर होगी। भर्ती नियमों के तहत जो दस्तावेज आवेदन के समय अभ्यर्थी ने लगाए थे, उनका मिलान भी किया जाएगा। डाटा मिलान नहीं होने की स्थिति में नौकरी पर संकट की स्थिति बन सकती है। जिन अभ्यर्थियों की प्रशैक्षिक योग्यता (डीएलएड) राजस्थान राज्य से भिन्न राज्य की है। निदेशालय स्तर से उनकी डिग्रियों की जांच करवाए जाने के उपरांत जारी निर्देश के अनुसार नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी। नव चयनित शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में ही करने को लेकर निर्देशित किया गया है। दस्तावेज सत्यापन को लेकर दो टीमें गठित की गई है। जो नव चयनितों के दस्तावेजों का सत्यापन करेगी।

सेकंड लेवल की सूची जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में सेकंड लेवल की सूची भी जारी कर दी गई है। हनुमानगढ़ में हिंदी के 41 व पंजाबी के 23 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। इनकी काउंसलिंग कब होगी, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। भर्ती कैलेंडर के अनुसार 23 से 26 सितम्बर के बीच जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किया जाएंगे।

बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़