
स्टेट हाइवे निर्माण के दौरान बिना अनुमति खेजड़ी के पेड़ काटकर किए खुर्द-बुर्द
स्टेट हाइवे निर्माण के दौरान बिना अनुमति खेजड़ी के पेड़ काटकर किए खुर्द-बुर्द
- बिना अनुमति खेजड़ी के पेड़ काटने का आरोप
- संगरिया थाने में कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज
हनुमानगढ़. किशनपुरा उत्तराद्धा से संगरिया तक निर्माणाधीन स्टेट हाइवे 76 पर बिना अनुमति पेड़ काटने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में संगरिया थाने में 26 अक्टूबर को परिवाद भी दिया गया। मगर अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पर्यावरण प्रेमियों की ओर से हनुमानगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में रविवार को जसविन्द्रसिंह धालीवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी ने अवैध रूप से पेड़ काटे। इसकी शिकायत वन विभाग से की गई तो विभागीय टीम ने निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि वन विभाग के मार्किंग किए गए 108 पेड़ काटे गए। इनमें से 52 पेड़ खेजड़ी के थे। इसके अलावा बिना मार्क किए गए पेड़ भी काटे गए। इनको खुर्द-बुर्द कर दिया गया। वन विभाग ने निर्माण एजेंसी के वाहन भी जब्त किए हैं। धालीवाल ने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी के प्रबंधन तथा स्थानीय ठेकेदार ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी है। यदि शीघ्र ही परिवाद में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पर्यावरण प्रेमी आंदोलन करेंगे। प्रेस वार्ता में इकबाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जट्टा सिंह आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सादुलशहर-संगरिया स्टेट हाइवे 76 का निर्माण पीपीपी मोड पर पीडब्ल्यूडी की ओर से मैसर्स कांतिप्रसाद मित्तल कंपनी, गाजियाबाद, यूपी की ओर से कराया जा रहा है।
चार पर मामला दर्ज
इस संबंध में रविवार देर शाम संगरिया थाने में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार जसविन्द्रसिंह धालीवाल की रिपोर्ट पर शिवा मित्तल निवासी गाजियाबाद, यूपी, दीपक शर्मा डिप्टी मैनेजर, केपीएम कंपनी, कैम्प चाईया, रावतसर, प्रिंस कुमार, तकनीकी सहायक, केपीएम कंपनी, कैम्प चाईया, रावतसर तथा मैसर्स एमके कंसट्रक्शन कुमावत के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमें एमके कंसट्रक्शन कुमावत थर्ड पार्टी टैंडर कंपनी है।
Published on:
02 Nov 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
