हनुमानगढ़। जिले के भीतर बिजली विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है, जिसमें कई कंपनियों और उद्योग में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस छापेमारी में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के हनुमानगढ़ सर्किल की सतर्कता शाखा और विद्युत थाना की टीम शामिल रही।
जांच दल के सहायक अभियन्ता (सतर्कता) पुष्पेंद्र सिंह और थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में भादरा के ग्रामीण और गोगामेड़ी क्षेत्र में विद्युत चोरों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान 11 विद्युत उपभोक्ताओं को मौके पर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया और उन पर लगभग 15 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।
विद्युत चोरी के मामलों में मुख्यतः झींगा मछली पालन कार्य, पेट्रोल पंप, मुर्गा फार्म, होटल आदि पर बड़े स्तर पर चोरी पाई गई। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच दल ने ट्रांसफार्मर, मीटर, चोरी में प्रयुक्त उपकरण आदि जप्त किए गए। आरोपियों में राधेश्याम, विनोद कुमार, मोहनलाल, रूपराम, कुलदीप, रवींद्र, बंशीलाल, घासीराम, दयानन्द आदि के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्यवाही की गई। जांच दल में लखवीर सिंह, गुरुमुख सिंह, विनय महर्षि आदि शामिल रहे।
दरअसलस, भीषण गर्मी के चलते हनुमानगढ़ जिले में विद्युत भार में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए सघन विद्युत सतर्कता अभियान का संचालन सतर्कता शाखा हनुमानगढ़ द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मुख्यतः उन विद्युत फीडर का चयन किया गया है जिन पर विद्युत भार सर्वाधिक है।
जांच अभियान में उन इलाकों पर कार्रवाई की जा रही है, जहां पर विभाग को आर्थिक एवं तकनीकी खराबी की जानकारी मिली है। इसी के तहत पिछले दो दिनों में 14 विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना हनुमानगढ़ में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Published on:
22 Jun 2025 04:37 pm