27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patwari Bharti: 3705 पदों के लिए अब तक आ चुके छह लाख चालीस हजार से ज्यादा आवेदन, बढ़ाई गई अंतिम तारीख, जल्दी कीजिए

Rajasthan Patwari Bharti 2025: अब तक 6 लाख 43 हजार 339 युवा आवेदन कर चुके हैं, और नए पदों की घोषणा के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Patwari Bharti 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर एक बार फिर बढ़ गए हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ी घोषणा करते हुए अब पदों की संख्या को 3705 कर दिया है। पहले यह संख्या 2020 थी, लेकिन अब 1685 अतिरिक्त पदों को जोड़ा गया है।

बोर्ड ने भर्ती से जुड़ी संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए 23 से 29 जून तक एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खोली है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन नहीं किया था, वे अब इस नए मौके का लाभ उठा सकते हैं। वहीं पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।इस बार आवेदन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक 6 लाख 43 हजार 339 युवा आवेदन कर चुके हैं, और नए पदों की घोषणा के बाद यह आंकड़ा और ऊपर जाने की संभावना है।

परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने स्पष्ट किया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन तय समय अनुसार 17 अगस्त 2025 को ही किया जाएगा। परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

यह भी पढ़ें: जयपुर के 5 Star Hotel में कपल का प्राइवेट वीडियो लीक, बाहर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे लोग, रोड जाम

योग्यता और आयु सीमा

पटवारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी का सर्टिफिकेट या डिग्री भी जरूरी है। उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा।