16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम सीज, हिफाजत के लिए सेना के जवानों को लगाया

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। शनिवार शाम को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक मतदान दलों की वापसी का दौर जारी रहा। रविवार अल सुबह तक पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री व ईवीएम जमा करवाने में जुटी रही।  

Google source verification

हनुमानगढ़ जिले में मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम सीज, हिफाजत के लिए सेना के जवानों को लगाया
-जिले में सबसे अधिक नोहर विधानसभा के ढाणी बिजारणिया के बूथ पर 97.22 प्रतिशत हुआ मतदान
-सबसे कम मतदान मामले में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र का 83 नंबर बूथ रहा

हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। शनिवार शाम को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक मतदान दलों की वापसी का दौर जारी रहा। रविवार अल सुबह तक पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री व ईवीएम जमा करवाने में जुटी रही। इस तरह रविवार दोपहर बाद में मतदान कार्मिक व चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी चुनावी थकान मिटाने में जुटे नजर आए। मतदान के बाद ईवीएम को जिला मुख्यालय पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखवाया गया है। यहीं पर तीन दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी। ईवीएम की हिफाजत के लिए 84 सेना के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस का जाब्ता भी स्ट्रांग रूम के आसपास लगाया गया है। ईवीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सेना के जवानों को तैनात किया गया है। विधानसभा वाइज स्ट्रांग रूम तैयार करके ईवीएम को रखवाया गया है। ताकि मतगणना के दिन निर्धारित समय पर गिनती कार्य शुरू करवाने में दिक्कत नहीं आए। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में तैनात जिला परिषद के कार्मिक श्यामसुंदर मूंड ने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन टीम के अनुसार अबकी बार विधानसभा चुनाव 2023 में हनुमानगढ़ जिले में औसत मतदान 81.35 प्रतिशत हुआ है। इसमें संगरिया विधानसभा में 83.53, भादरा में 82.47, पीलीबंगा में 82.54, नोहर में 84.27 तथा हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80.07 फीसदी मतदान होने की सूचना है। इसमें सबसे अधिक मतदान नोहर के राजकीय उप्रावि ढाणी बिजारणिया में 97.22 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुरेशिया स्थित राउप्रा संस्कृत विद्यालय में बने बूथ संख्या 83 पर हुआ। यहां मतदान प्रतिशत 59.41 रहा।

औसत मतदान में कमी
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ जिले में 84.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि अबकी बार 2023 में औसत मतदान 81.35 प्रतिशत हुआ है। इस तरह गत वर्ष की तुलना में करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। हालांकि मतदाताओं को जगाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत कई आयोजन हुए थे। लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने का सपना अधूरा ही रहा।

जिले का पिछला चुनावी इतिहास
जिले की हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1957 में हुए चुनाव में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2018 में मतदान प्रतिशत 83.20 रहा था। भादरा विधानसभा में 1952 के चुनाव में 51.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, वर्ष 2018 में मतदान प्रतिशत 80.50 रहा था। नोहर विधानसभा में 1952 में 49.95 तथा 2018 में 81.45 प्रतिशत हुआ। टिब्बी विधानसभा में 1977 में पहली बार हुए चुनाव में 57.41 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ समय बाद परिसीमन बदलकर टिब्बी को संगरिया विधानसभा में शामिल कर लिया गया। संगरिया में 1967 में 56.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 2018 में 87.09 प्रतिशत मतदान हुआ। पीलीबंगा में 1977 में हुए चुनाव में 64.13 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 84.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

……फैक्ट फाइल….
-जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1297 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।
-वर्ष 2018 में जिले में औसत मतदान 84.33 प्रतिशत रहा था।
-अबकी बार विधानसभा चुनाव 2023 में हनुमानगढ़ जिले में औसत मतदान 81.35 प्रतिशत हुआ है।
-हनुमानगढ़ जिले में 13 लाख 95 हजार 956 मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में पंजीकृत थे।
-विधानसभा चुनाव 2023 में हनुमानगढ़ जिले में कुल 11 लाख 51 हजार 987 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
-जिले की पांचों विधानसभाओं पर अबकी बार 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला तीन दिसम्बर 2023 को होना है।
-विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत नोहर विधानसभा क्षेत्र में 84.27 प्रतिशत रहा।
-विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे कम मतदान का प्रतिशत हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80.07 प्रतिशत रहा।

…..वर्जन…
कड़ी सुरक्षा में ईवीएम
जिले में विधानसभा चुनाव 2023 में औसत मतदान 81.35 प्रतिशत हुआ है। सभी पोलिंग पार्टियों ने मतदान सामग्री जमा करवा दी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने के बाद अब तीन दिसम्बर को मतगणना होगी। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखवाया गया है।
-हंसराज वर्मा, प्रभारी, जिला निर्वाचन शाखा हनुमानगढ़